Advertisment

Breaking News: सागर पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, जब्त किए 67 हथियार, दो आरोपी गिरफ्तार

Breaking News: सागर पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, जब्त किए 67 हथियार, दो आरोपी गिरफ्तार breaking-news-sagar-police-caught-a-cache-of-weapons-seized-67-weapons-two-accused-arrested

author-image
Bansal News
Breaking News: सागर पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, जब्त किए 67 हथियार, दो आरोपी गिरफ्तार

शुभम सैनी, सागर। दशहरा पर्व के लिए राजस्थान से खरीदकर सागर ऑनलाइन बेचने के लिए लाए अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है। करीब 43 हजार कीमत के 67 हथियार पुलिस ने जब्त किए हैं। गिरोह में शामिल और लोगों की जानकारी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है। सागर एडिशनल एसपी ने प्रेसवार्ता में खुलासा किया है। कोतवाली पुलिस ने राजस्थान से लाकर शहर में हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रविवार को पकड़ा है ।आरोपियों के पास से तलवार, कटार सहित 43 हजार रुपए कीमत के 67 नग धारदार हथियार बरामद हुए हैं। रविवार दोपहर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ा बाजार क्षेत्र में कुछ लोग बाहर से हथियार खरीद कर यहां सप्लाई कर रहे हैं।

Advertisment

इनपुट के बाद की गई कार्रवाई

पुलिस ने पीपल वाली गली में मुखबिर के बताए इनपुट पर राजस्थान के नागौर से आकर बड़ा बाजार बिहारी जी मंदिर के पास रहने वाले यथार्थ पिता दिनेश नामदेव को एक काले बैग के साथ पकड़ा। जिसमें 8 नग स्टील की कटार म्यान लगी हुई, 8 नग स्टील की खुकरी, लंबे स्टील की बटन दार चाकू, 32 स्टील के बटन दार धारदार चाकू सहित 57 नग धारदार हथियार मिले हैं। इसके साथ ही सफेद रंग की बोरी लिए सिंघाई जैन मंदिर चकरा घाट वार्ड में रहने वाले ऋतिक पिता मुकेश सोनी 21 वर्ष को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास मिली बोरी में 10 नग स्टील की तलवार बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद हुए हथियारों को उन्होंने ऑनलाइन खरीद कर शहर में बिक्री के लिए मंगवाया है।

police crime news Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार Sagar 2 aropi giraftar brekaing news hathiyaron ka jakheera police ne pakde hathiyar sagar crime news sagar police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें