रतलाम/जावरा। प्रदेश के रतलाम जिले से एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने एक व्यापारी के बेटी के साथ दुष्कर्म कर आपत्तिजनक फोटो खींची और फिर उन फोटो के जरिए ब्लैकमेल कर 1.35 करोड़ , 3.5 किलो सोने और 15 किलो चांदी के जेवर ऐंठ लिए। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह है पूरा मामला…
दरअसल यह मामला प्रदेश के रतलाम जिले से सामने आया है। यहां की जावरा तहसील में रहने वाले एक व्यापारी की बेटी साल 2019 में MBA की पढ़ाई करने इंदौर गई थी। यहां उसकी मुलाकात इंजीनियरिंग कर रहे 30 साल के आरोपी निशित उर्फ मयूर पुत्र प्रदीप बाफना से हुई थी। आरोपी निशित भी जावरा के पास का ही रहने वाला है। वह इंदौर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। युवती ने पुलिस को बताई जानकारी के अनुसार पढ़ाई के दौरान एक बार युवती अपने घर आई थी। इसी दौरान आरोपी निशत उसके घर आया और उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने युवती के अश्लील फोटो खींच लिए थे।
इसके बाद आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बदनामी के डर से बचने के लिए युवती ने आरोपी को ब्लैकमेल करने के बाद रुपए देना शुरू कर दिए। आरोपी ने पिछले 2 साल में 1.37 करोड़ रुपए ऐंठ लिए। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता से 3.5 किलो सोना और 15 किलो चांदी के जेवर तक ऐंठ लिए। हाल ही में जब युवती के भाई को पैसों की जरूरत पड़ी तो देखा कि पैसे तिजोरी में नहीं हैं। इसके बाद घर में काफी विवाद हुआ। पहले तो युवती ने घरवालों को गुमराह किया। लेकिन जब घरवालों ने सख्ती से पूछताछ की तो युवती ने पूरे मामले का खुलासा किया। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।