भोपाल। प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अब राजधानी के शापिंग मॉल संचालक भी आगे आ गए हैं। शहर के हर मॉल में अब ग्राहकों को बिना वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र के एंट्री नहीं दी जाएगी। इसको लेकर शहरभर में मॉल के मुख्य द्वार पर नो वैक्शीनेशन-नो एंट्री का नोटिस भी लगा दिया है। राजधानी में इस व्यवस्था को आज से लागू कर दिया गया है। अगर कोई ग्राहक खरीदारी करने आ रहा है तो उसे कोरोना का टीका लगवाने का प्रमाण-पत्र देना होगा उसके बाद ही उन्हें प्रवेश मिल सकेगा। बता दें कि राजधानी में टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। 15 सितंबर तक राजधानी में 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। वहीं टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए अब शापिंग मॉल संचालक भी आगे आ गए हैं। शापिंग मॉल संचालकों ने मंगलवार रात सभी मॉल के बाहर नोटिस भी लगा दिए हैं। हालांकि इस संबंध में अभी जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार के दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।
इस वजह से लगाए नोटिस
राजधानी में 15 सितंबर तक 100 फीसदी फर्स्ट डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। शहर में अब तक 17 लाख 72 हजार लोगों को कोरोना का पहला डोज लग चुका है। लेकिन इसके बाद भी शहर में 18 हजार ऐसे लोग हैं, जिन्हें अब तक पहला डोज भी नहीं लगा है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने मॉल संचालकों से भी सहयोग मांगा है। जिसे लेकर मंगलवार को मॉल के मुख्य गेट पर पर नो वैक्शीनेशन-नो एंट्री का नोटिस लगा दिया गया है। अब ग्राहकों को मॉल में बिना वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र के एंट्री नहीं मिलेगी।