भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई थी। हजारों लोग काल के गाल में समा गए थे। चारों तरफ हाहाकार मच गया था। इसी कहर को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। इसके बाद से ही कोचिंग संस्थान बंद पड़े हैं। अब राजधानी में कोचिंग खोलने की अनुमति मिल गई है। इसको लेकर बुधवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। हालांकि कोचिंग संचालकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। साथ ही कोचिंग में केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही छात्रों को बिठाने की अनुमति रहेगी। बुधवार को कोचिंग ऑनर्स एसोसिएशन ने सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात की थी। साथ ही कोचिंग खोलने की अनुमति मांगी। इसके बाद भोपाल कलेक्टर ने कोचिंग को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। बता दें कि बीते लंबे समय से कोचिंग संस्थान बंद पड़े हैं। अब इन्हें खोलने की अनुमति मिल गई है।
थम गया कोरोना का कहर…
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर लगभग पूरी तरह थम गया है। रोजाना आने वाले केसों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। कोरोना कम होते ही कॉलेज खोलने की भी अनुमति दे दी गई है। अब कोरोना नियमों के पालन के साथ बाजारों को खोलने की अनुमति है। साथ ही प्रदेश में तेजी से वैक्सिनेशन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अब तक प्रदेश में 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया जा चुका है।