तमिलनाडु। तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त Bipin Rawat Helicopter Crash हुआ। हेलिकॉप्टर में वरिष्ठ अधिकारी सवार थे। तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर में सीडीएस CDS बिपिन रावत Bipin Rawat, उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे। खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। ख़बरों के मुताबिक हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। जिसमे फ़िलहाल 4 लोगों की मौत की खबर है।
पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना के सुलुर अड्डे से वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज कॉलेज (डीएससी) जा रहा था तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।यह हादसा घने कोहरे के बीच नंजप्पनचथिराम इलाके में हुआ और शुरुआती दृश्यों में हेलीकॉप्टर में आग की लपटें उठते हुए देखी गयी। अभी किसी के हताहत होने के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है।
हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे: सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2021
हादसे पर मध्यप्रदेश के सीएम ने भी दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि, ‘तमिलनाडु में सीडीएस जनरल बिपिन रावतजी और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ले जा रहे सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली. मैं उनकी सलामती और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।’
Received the news of an Army helicopter crash carrying CDS General Shri Bipin Rawat Ji and other senior Army officials in Tamilnadu. I am praying for their well-being and good health.
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 8, 2021
https://twitter.com/IAF_MCC/status/1468494305182371845
https://www.youtube.com/watch?v=YDmMzM8pyDE