जबलपुर। प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सोमवार शाम को तेज बिजली गिरने के कारण बाप-बेटी समेत 3 लोग जिंदा जल गए। वहीं अन्य 6 लोग भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। ये सभी 9 लोग खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश के दौरान खेत में तेज बिजली कड़की और 9 लोगों के ऊपर गिरी। इनमें से तीन लोग मैके पर ही जल गए। वहीं अन्य 6 लोग भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह हादसा जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में आने वाले जमुनिया गांव का बताया जा रहा है। गांव के रामजी यादव (43), बेटी माया (19) और भतीजे साहिल यादव (15) सहित अन्य के साथ सोमवार शाम को खेतों में काम कर रहे थे। शाम को अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई।
कमरे में भी नहीं बची जान
बारिश से बचने के लिए सभी लोग खेत में बने एक कमरे में चले गए। इसी दौरान तेज बिजली कड़की और तीन लोग जिंदा जल गए। वहीं कमरे में मौजूद अन्य 6 लोग भी बेहोश हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर अन्य ग्रामीण पहुंचे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में ही तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में सोमवार को भी झमाझम बारिश देखने को मिली है। वहीं राजधानी में मौसम साफ रहा। सोमवार को पूरे दिन शानदार धूप खिली। हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली है।