/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/breaking-news-latest-updates-12-august-2025-news-mp-cg-up-rain-alert-sc-hearing-teacher-recruitment-today-gold-rate-hindi-news-zxc.webp)
Todays Latest News 12 August 2025: पढ़ें 12 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
1:50 PM/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/08/11/5820250811044l_1754923866.jpg)
SIR पर चर्चा की मांग को लेकर संसद में हंगामा
संसद के दोनों सदनों में बिहार SIR पर चर्चा की मांग को लेकर मंगलवार को भी विपक्ष ने हंगामा बोला। जिसके चलते लोकसभा दोपहर 3 बजे और राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। आपको बता दें इससे पहले प्रियंका गांधी समेत इंडिया ब्लॉक के सांसद मकर द्वार पर मिंता देवी के नाम और तस्वीर वाली टीशर्ट पहनकर पहुंचे। विपक्ष ने दावा किया है कि मिंता देवी बिहार चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट में 124 साल की फर्स्ट टाइम वोटर हैं।
12:50 PM /bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-OBC-Reservation-1-750x472.webp)
एमपी में 27% ओबीसी आरक्षण पर 22 सितंबर को होगी अंतिम सुनवाई, 13% होल्ड पदों पर होगा फैसला
मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27% आरक्षण दिए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में 22 सितंबर को अंतिम सुनवाई होगी। जिसमें 13% होल्ड पदों पर फैसला होगा। इसके लिए केस को सुनवाई के लिए पहले नंबर पर रखा है।
12:30 PM /bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/07/Chaitanya-baghel-1-2025-07-9fb89b62250a971ce628b34a188a31d1.jpg)
चैतन्य बघेल गिरफ्तारी मामले में HC की सुनवाई दो हफ्ते टली
छत्तीसगढ़ शराब घोटालेसे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस अरविंद वर्मा की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया, जिसके बाद अगली सुनवाई दो हफ्ते के लिए टल गई।
12:10 PM
जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए महाभियोग की प्रक्रिया शुरू
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202507/68837237b09ab-justice-yashwant-verma-impeachment-motion-250153458-16x9.jpg)
संसद के चालू मॉनसून सत्र की कार्यवाही का आज 17 वां दिन है। जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग शुरू करने का स्पीकर ओम बिरला ने ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए समावेदन मिला है. स्पीकर ने जस्टिस वर्मा पर लगे कदाचार के आरोप का भी जिक्र किया और तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का ऐलान कर दिया है। स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार, मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव और कर्नाटक हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता वीबी आचार्य वरिष्ठ की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
11:36 AM
आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बोले राहुल गांधी
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1955148991756411145
सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर जो निर्देश दिए हैं इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे क्रूरता बताया है। उन्होंने कहा कि कि सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का निर्देश मानव और विज्ञान आधारित दशकों पुरानी पॉलिसी से पीछे हटने जैसा है। ये बेजुबान कोई समस्या नहीं हैं, जिन्हें मिटा दिया जाए।
10:00 AM
सुप्रीम कोर्ट के स्ट्रे डॉग्स ऑर्डर पर मेनका गांधी ने उठाए सवाल
/bansal-news/media/post_attachments/lh-img/smart/img/2025/08/11/1200x900/Maneka_Gandhi_slams_SC_order_on_stray_dogs_1754922933197_1754922939975.jpg)
दिल्ली में आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में रखने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेनका गांधी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे "अव्यावहारिक" और "वित्तीय रूप से नामुमकिन" बताया, साथ ही पर्यावरण संतुलन पर खतरे की आशंका जताई। वहीं, आज सुप्रीम कोर्ट में बिहार मतदाता सूची संशोधन याचिकाओं पर सुनवाई होगी। एनडीए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर सकता है। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट इमरान खान की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई फिर शुरू करेगा। उधर, डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ निलंबन 90 दिन और बढ़ा दिया है।
9:00 AM
69000 सहायक शिक्षक भर्ती आरक्षण मामला पर SC में सुनवाई आज

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में 19,000 सीटों पर आरक्षण विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने 13 अगस्त 2024 को पूरी चयन सूची रद्द कर दी थी। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच में यह मामला कोर्ट नंबर 9 में 38वें नंबर पर सूचीबद्ध है। पिछले 11 महीनों से लगातार सुनवाई टल रही है।
8:40 AM
ट्रंप का पाकिस्तान को तोहफा, BLA को विदेशी आतंकी संगठन किया घोषित #BLATerrorDesignation#MajeedBrigade#ForeignTerroristOrganization#USPakistanRelations#Balochistan#Terrorism#pakistanpic.twitter.com/mtmHKNm4eh
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 12, 2025
अमेरिका ने BLA को किया आतंकी संगठन घोषित
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/11/War-of-Narratives-in-Balochistan.jpg)
अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और उसके सहयोगी ‘द मजीद ब्रिगेड’ को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया है। यह कदम आतंकवाद विरोधी प्रयासों का हिस्सा है और माना जा रहा है कि यह निर्णय पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की बलूच विद्रोहियों पर वैश्विक कार्रवाई की अपील के बाद लिया गया है।
7:40 AM
यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Weather-Update-bhari-barish-alert-17-jile-37-areas-still-in-flood-hindi-news-zxc-3.webp)
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon in UP) एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। मौसम विभाग ने राज्य के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों से आ रहे पानी के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ का कहर (Flood in UP) जारी है। राहत आयुक्त के अनुसार इस समय 37 जिले, 95 तहसीलें और 1929 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।
7:30 AM
13 अगस्त से छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का अलर्ट
[caption id="attachment_875974" align="alignnone" width="1021"]
CG Weather Update[/caption]
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून (Chhattisgarh Monsoon Update) एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है। 13 अगस्त 2025 के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और समीपवर्ती पश्चिम-मध्य में कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने से बारिश की गतिविधि में तेजी आएगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 से 15 अगस्त तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में एक-दो बार भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert) होगी, जबकि 13 और 14 अगस्त को कुछ जगहों पर अति भारी वर्षा (Very Heavy Rainfall) का खतरा है।
7:00 AM
एमपी में मानसून फिर एक्टिव होने की संभावना
[caption id="attachment_875991" align="alignnone" width="955"]
MP Map 12 August 2025[/caption]
MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है। जिससे प्रदेश के 11 जिलों में लंबे समय बाद अच्छी बारिश होने की संभावना है। बुधवार, 13 अगस्त 2025 से फिर मानसून एक्टिव होने के आसार जताए जा रहे है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक ट्रफ और दो चक्रवाती परिसंचरण प्रणालियों (साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम) के कारण प्रदेश में बारिश हो रही है। इसके अलावा, 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) सक्रिय हो रहा है। जिससे 15 अगस्त से लगातार तेज़ बारिश होने का अनुमान है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें