नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं सालाना आम सभा में नए स्मार्टफोन जियोफोन-नेक्स्ट की घोषणा की गई है। बता दें कि जियो द्वारा लॉन्च किया जा रहा यह नया फोन गूगल के फीचर्स और ऐप्स से लैस होगा। वहीं इस स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को जियो और गूगल से मिलकर बनाया गया है। मुकेश अंबानी ने खुद इस स्मार्टफोन जियोफोन-नेक्स्ट की घोषणा की है साथ ही उन्होंने बताया कि यह नया स्मार्टफोन आम आदमी की सहूलियत के हिसाब से बनाया गया है। वहीं यह स्मार्टफोन 10 सितंबर(गणेश चतुर्थी ) मार्किट में लॉन्च किया जाएगा।
बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट
जानकारी के मुताबिक जियोफोन-नेक्स्ट स्मार्टफोन में यूजर्स को बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट भी मिल पाएगा। वहीं इस फोन को मुकेश अंबानी ने पूरी दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया है। मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो भारत को 5G युक्त बनाने का काम कर रहा है, इसलिए सभी स्मार्टफीचर्स के साथ इस फोन को बनाया गया है।
जियोफोन-नेक्स्ट की कीमतों का नहीं हुआ खुलासा
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं सालाना आम सभा में जियोफोन-नेक्स्ट की कीमतों का कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस फोन की कीमत आमजन को देखकर रखी गई है, जो कम ही रहेगी। वहीं जियोफोन-नेक्स्ट ऑपरेटिंग सिस्टम से बनाया गया है। मना जा रहा है कि यह भारत के 30 करोड़ लोगों की जिंदगी को बदल सकता है।