भिंड। प्रदेश के भिंड जिले में गुरुवार को भारतीय वायुसेना का एक विमान क्रैश (Bhind Viman Crash) हो गया। हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। पायलेट ने पैराशूट की मदद से अपनी जान बचा ली है। वहीं एक पायलेट को मामूली चोटें आईं हैं। यह हादसा गुरुवार को भिंड जिले के बबेडी गांव में हुआ है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिसबल मौके पर पहुंच गया है। घटनास्थल पर एसपी मनोज कुमार भी पहुंच गए हैं। देहात क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है। यह हादसा कैसे हुआ है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।