/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Maut-7.jpg)
रतलाम। प्रदेश के रतलाम जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कलियुगी बेटे ने अपनी मां को कुंए में धकेल दिया। महिला की किसी तरह जान बच गई है। आरोपी बेटा अपनी मां को टोटका के नाम से हाथ में रखवाकर कुंए तक ले गया था। इसके बाद कुंए के मुहाने पर आरोपी ने मां से कहा कि ओम नमः शिवाय कहो, जैसे ही महिला ने भजन किया तो उसने कुंए में धकेल दिया। भाग्य से महिला की जान बच गई है। जानकारी के मुताबिक मामला रतलाम के सैलाना का बताया जा रहा है।
यहां रहने वाले पुष्कर ग्वाला (22) अपनी मां कलाबाई (60) के रहते हैं। ग्वाला की शादी नहीं हो रही है। इसको लेकर घरवाले परेशान था। बीते दिनों ग्वाला ने अपनी मां से पांच हजार रुपए मांगे थे। कलाबाई ने पैसे देने से मना कर दिया था। इसके बाद ग्वाला अपनी मां को शादी के लिए टोटका कहकर हाथ में नारियल रखकर कुंए के पास ले गया। ग्वाला ने मां से कहा कि आप भगवान का ओम नमः शिवाय भजन करो तो मेरी शादी हो जाएगी। इतना सुनकर जैसे ही महिला ने आंखे बंद की तो ग्वाला ने पीछे से धक्का दे दिया।
भाग्य से बची जान...
इस हादसे के बाद भी महिला अपने बेटे के खिलाफ बयान देने के लिए तैयार नहीं है। महिला ने मीडिया को बताया कि कुएं में लगे मोटर के पाइप को पकड़ कर उसने खुद की जान बचाई। भाग्य से महिला की हालत ठीक है। आरोपी बेटा मौके से फरार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी की तलाश भी की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें