Advertisment

Breaking News: मां ने नहीं दिए पैसे तो बेटे ने कुंए में धकेला, शादी नहीं होने पर था परेशान

Breaking News: मां ने नहीं दिए पैसे तो बेटे ने कुंए में धकेला, शादी नहीं होने पर था परेशान breaking-news-if-mother-did-not-give-money-son-pushed-her-into-the-well-was-upset-about-not-getting-married

author-image
Bansal News
Breaking News: मां ने नहीं दिए पैसे तो बेटे ने कुंए में धकेला, शादी नहीं होने पर था परेशान

रतलाम। प्रदेश के रतलाम जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कलियुगी बेटे ने अपनी मां को कुंए में धकेल दिया। महिला की किसी तरह जान बच गई है। आरोपी बेटा अपनी मां को टोटका के नाम से हाथ में रखवाकर कुंए तक ले गया था। इसके बाद कुंए के मुहाने पर आरोपी ने मां से कहा कि ओम नमः शिवाय कहो, जैसे ही महिला ने भजन किया तो उसने कुंए में धकेल दिया। भाग्य से महिला की जान बच गई है। जानकारी के मुताबिक मामला रतलाम के सैलाना का बताया जा रहा है।

Advertisment

यहां रहने वाले पुष्कर ग्वाला (22) अपनी मां कलाबाई (60) के रहते हैं। ग्वाला की शादी नहीं हो रही है। इसको लेकर घरवाले परेशान था। बीते दिनों ग्वाला ने अपनी मां से पांच हजार रुपए मांगे थे। कलाबाई ने पैसे देने से मना कर दिया था। इसके बाद ग्वाला अपनी मां को शादी के लिए टोटका कहकर हाथ में नारियल रखकर कुंए के पास ले गया। ग्वाला ने मां से कहा कि आप भगवान का ओम नमः शिवाय भजन करो तो मेरी शादी हो जाएगी। इतना सुनकर जैसे ही महिला ने आंखे बंद की तो ग्वाला ने पीछे से धक्का दे दिया।

भाग्य से बची जान...
इस हादसे के बाद भी महिला अपने बेटे के खिलाफ बयान देने के लिए तैयार नहीं है। महिला ने मीडिया को बताया कि कुएं में लगे मोटर के पाइप को पकड़ कर उसने खुद की जान बचाई। भाग्य से महिला की हालत ठीक है। आरोपी बेटा मौके से फरार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी की तलाश भी की जा रही है।

ratlam news latest news Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार MP news Ratlam Crime mp ki taza khabar big crime Ratlam ki taza khabar Shameful
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें