/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/a6b90fb0-e6ef-4b01-bba9-ea87245f8396-1.jpg)
जबलपुर। मध्यप्रदेश में नगर निकाय और पंचायत चुनाव का भाजपा ने अब तक शेड्यूल पेश नहीं किया है। इसे लेकर जबलपुर हाई कोर्ट ने राज्य शासन को एक नोटिश भी जारी किया था लेकिन राज्य शासन ने इस नोटिक का कोई जवाब नहीं दिया। वहीं अब एक बार फिर से हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए राज्य शानकर को जमकर फटकार लगाई और 3 दिन के अंदर चुनाव का शेड्यूल पेश करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि याचिकाकर्ता जया ठाकुर के अधिवक्ता वरुण सिंह ने जबलपुर हाईकोर्ट में यह याचिका दायर की थी। वहीं कोर्ट ने इस विषय पर 4 अक्टूबर को सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से 3 सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा था लेकिन इसके बाद भी सरकार की तरफ से कोई जवाब पेश नहीं किया गया।
कोर्ट ने जारी किया नोटिश
याचिकाकर्ता के वकील के मुताबिक चुनाव आयोग चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन राज्य शासन की तरफ से अभी तक कोर्ट में किसी तरह का कोई जवाब पेश नहीं किया गया है। वहीं हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में चुनाव का शेड्यूल पेश करने को कहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें