/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/27e95a4d-6ddf-484c-9da7-16b1c947fa28.jpg)
भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर भले ही थमने लगा हो लेकिन तीसरी लहर का खतरा अभी भी मंडरा रहा है। इसी को देखते हुए प्रशासन द्वारा कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। वहीं प्रदेश में सरकारी दफ्तरों में 21 जुलाई तक केवल पांच दिन ही कार्य किया जा रहा है। कोरोना को देखते हुए सप्ताह में दो दिनों का अवकाश दिया जा रहा था। अब इस आदेश को अक्टूबर माह तक बढ़ा दिया गया है। अब प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर सप्ताह में केवल 5 दिन ही खुले रहेंगे। मंत्रालय ने शुक्रवार को इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश में लिखा गया है कि शासकीय कर्मचारियों को अब 31 अक्टूबर 2021 तक सप्ताह में केवल 5 दिन ही काम करना है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सीएम शिवराज ने समस्त शासकीय कार्यालय को 3 महीने अप्रैल से लेकर 31 जुलाई तक 5 दिन ही खोलने के आदेश जारी किए थे। वहीं अब इस आदेश की अवधि को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/ba1630ea-20e4-4077-8625-4bbca1348b3b-367x559.jpg)
हर शनिवार रहेगा अवकाश
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई थी। इस दौरान सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया था। वहीं 8 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हाई लेवल बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे। जिसमें सीएम शिवराज ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय को आगामी तीन माह तक सप्ताह में 5 दिन ही खोलने के आदेश दिए थे। वहीं इस आदेश की आवधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी। जिसे मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें