रीवा। प्रदेश के रीवा जिले में पुलिस ने एक ट्रक से डेढ़ करोड़ कीमत का गांजा पकड़ा है। गांजे के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो अन्य आरोपी पुलिस को देख मौके से फरार हो गए। कुरकुरे ले जा रहे इस ट्रक में सामान के नीचे करीब 9 क्विंटल 52 किलो गांजा ले जाया जा रहा था। पुलिस को मुखबिरों से इसकी जानकारी मिली थी। मामला प्रदेश के रीवा जिले से सामने आया है। यहां पुलिस को मुखबिरों द्वारा सूचना मिली थी कि कुरकुरे के एक ट्रक में गांजा तस्करी किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध कार्रावाई की है।
इस ट्रक के आगे दो बाइक सवार चल रहे थे। इन बाइक सवारों ने जैसे ही पुलिस को देखा तो मौके से फरार हो गए। वहीं ट्रक को रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो ड्राइवर की सीट के पास पुलिस को 18- 18 किलो की गांजे से भरी 53 बोरियां मिली। इन बोरियों में करीब 9 क्विंटल 52 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया है। इस गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ रुपए के आस-पास है। पुलिस ने गांजे के साथ चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
यूपी से आया था ट्रक…
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि यह ट्रक यूपी से रीवा आ रहा था। मुखबिरों द्वारा मिली सूचना के अनुसार हमने जब ट्रक की तलाशी ली तो हमें गांजा मिला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इतने शातिर थे कि ड्राइवर की सीट के नीचे काटकर गांजा रखने की जगह बनाई गई थी। ताकि पुलिस को शक न हो। लेकिन पुलिस को पहले से ही मामले की जानकारी मिल गई थी। इसके बाद जब ट्रक की ध्यान से तलाशी ली गई तो गांजा बरामद हुआ है। बता दें कि प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही है। इससे पहले भी प्रदेश में पुलिस ने कई बार गांजे के तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।