Advertisment

Breaking News: खंती में डूबने से चार बच्चों की मौत, शव निकालने का काम जारी, गांव में पसरा मातम

Breaking News: खंती में डूबने से चार बच्चों की मौत, शव निकालने का काम जारी, गांव में पसरा मातम breaking-news-four-children-die-due-to-drowning-in-khanti

author-image
Bansal News
Breaking News: खंती में डूबने से चार बच्चों की मौत, शव निकालने का काम जारी, गांव में पसरा मातम

बैतूल। प्रदेश के बैतूल जिले के पाढर से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित आमागुहान गांव में सड़क निर्माण के लिए खोदी गई खंती के जमा पानी मे डूबने से 4 बच्चों की मौत की खबर है। करीब 15 फीट गहरी खंती से शवों को निकालने का काम जारी है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। तहसीलदार समेत शाहपुर और पाढर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस गांव में एक सड़क निर्माण के दौरान दूसरे छोर पर खंती खोदी गई थी। इसी के करीब कई बच्चे खेलने गए थे। कुछ बच्चे नहाने के लिये खंती के पानी मे उतर गए। पानी अधिक होने के कारण एक के बाद एक करके चार बच्चे पानी मे डूब गए। अन्य बच्चों के माध्यम से गांव के लोगों को जानकारी मिली, लेकिन बचाने का प्रयास पानी अधिक होने से नहीं हो पाया। घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर तहसीलदार, एसडीओपी समेत पुलिस बल औऱ होमगार्ड के जवान मौके पर पहुच गए है। अभी बच्चों के शवों को निकालने का सिलसिला शुरू हुआ है। इस घटना से मृत बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसर गया है।

Advertisment
Breaking News Betul betul news 4 bachhon ki maut 4 chil died in betul betul me 4 bachhon ki maut pani me dube 4 bachhe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें