Advertisment

Breaking News: कोरोना थमते ही शुरू हुई परीक्षाएं, इस तारीख से शुरू होंगे नर्सिंग के पेपर

कोरोना थमते ही शुरू हुई परीक्षाएं, इस तारीख से शुरू होंगे नर्सिंग के पेपर Breaking News: Examinations started as soon as Corona stopped, Nursing papers will start from this date

author-image
Bansal News
Breaking News: कोरोना थमते ही शुरू हुई परीक्षाएं, इस तारीख से शुरू होंगे नर्सिंग के पेपर

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोरोना ने जमकर तबाही मचाई है। कोरोना की दूसरी लहर चपेट में आकर कई लोगों ने अपनी परिवार तक को खो दिया है। वहीं कोरोना के कहर के कारण परीक्षाओं पर भी संकट मंडराता रहा है। अब कोरोना का कहर थमने के बाद परीक्षाएं एक बार फिर शुरू होने लगी हैं। छत्तीसगढ़ में नर्सिंग के छात्रों की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है। अब राज्य में 6 जुलाई से नर्सिंग स्टूडेंट्स की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी। परीक्षा के संबंध में आयुष मंत्रालय ने नोटिस जारी कर दिया है। छात्र लंबे समय से ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की मांग कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने इसको लेकर ऑफलाइन कराने का फैसला लिया है। अब छात्रों को नर्सिंग के पेपर ऑफलाइन मोड में ही देने होंगे। बता दें कि दो साल से लगातार इन परीक्षाओं पर कोरोना का कहर रहा है। पिछले दो सालों से नर्सिंग के छात्रों के पेपर नहीं हो पाए हैं। अब 6 जुलाई से नर्सिंग के छात्रों को पेन पेपर मोड से ही परीक्षाएं देनी होंगी।

Advertisment

परीक्षा का शड्यूल जारी


पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय ने परीक्षा को लेकर कार्यक्रम भी जारीकर दिया है। शड्यूल के मुताबिक 6 जुलाई से परीक्षाएं दो शिफ्ट में शुरू की जाएंगी। परीक्षाओं में कोरोना नियमों का पूरा ध्यान रखना होगा। हाथ धोने और सेनेटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा। छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। वहीं कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए भी सरकार ने नियम बनाया है। इन नियमों के मुताबिक जो छात्र कोरोना संक्रमित हैं, वे कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाकर बाद में परीक्षा दे सकते हैं। बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना का कहर बरसा है। छत्तीसगढ़ देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक था। यहां कोरोना का जमकर कहर बरसा है। हालांकि अब कोरोना की स्थिति लगातार काबू में आ रही है। इसी को देखते हुए एक बार फिर बाकी सभी चीजें पटरी पर लौट रही हैं। अब जल्द ही सरकार संस्थानों को खोलने पर भी निर्णय ले सकती है।

corona Breaking News latest news Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News In Hindi Today MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार bigbreakingHindi exam examination examnews jankariyan newscovid nursingexam2021 student
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें