/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/hatya-7.jpg)
रीवा। प्रदेश के रीवा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करके उसके शव को रसोई में ही गड़ा दिया। दरअसल यह पूरा मामला रीवा के जवा तहसील का है। यहां रहने वाले रामराज मांझी और उनकी पत्नी शांति देवी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। रामराज मांझी रोज पत्नी के साथ मारपीट करता था। वहीं 26 जून रात करीब 10 बेजे के आस-पास दोनों में किसी बाद को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि रोज की तरह ही रामराज मांझी ने अपनी पत्नी को मारना शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक जब काफी समय तक भी विवाद शांत नहीं हुआ तो गुस्से में आकर रामराज मांझी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वहीं हत्या के बाद शव को रसोई घर में गाड़ दिया।
भाई ने दी पुलिस को जानकारी
अगली सुबह जब घर वालों को इस बात की जानकारी लगी तो आरोपी के भाई ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। वहीं जानकारी लगते पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस ने रसोई घर से महिला के शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें