भोपाल।प्रदेश में आज (मंगलवार) को शिवराज कैबिनेट की बैठक का आयोजन होने जा रहा है। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक आयोजित होने वाली शिवराज कैबिनेट की इस बैठक में किसानों से जुड़े भी कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इस बैठक में नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में संशोधन का सीएम के आगे प्रस्ताव भी रखेंगे। साथ ही लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग द्वारा अनुपयोगी भूमियों को नीलाम करने की कार्रवाई पर भी फैसला लिया जा सकता है। वहीं इस बैठक में कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी चर्चा
आज होने वाली इस बैठक में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बड़ा फैसला किया जा सकता है। इस बैठक में कोरोना से निमटने के लिए अस्पताल, ऑक्सीजन प्रोडक्शन यूनिट समेत कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं। वहीं सीएम की कैबिनेट बैठक में रोजगार से जुड़े बड़े फैसलें लिए जा सकते हैं। रोजगार के नए साधन तलाशने के नए प्रावधान को भी मंजूरी मिल सकती है।
किसानों को लेकर हो सकता है फैसला
सीएम कैबिनेट बैठक में किसानों को लेकर बड़ा फैसला किया जा सकता है। बैठक में नवकरणीय ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के प्रस्ताव को सीएम के सामने रखेंगे। अगर इस विषय में किसी भी तरह का कोई फैसला होता है तो किसानों का अंशदान 19 हजार बढ़ाकर 38 हजार से अधिक कर दिया जाएगा।