अभी बॉलीवुड पीयूष पांडे के निधन की खबर से उबर ही रहा था कि सतीश के अचानक जाने से इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है...बॉलीवुड और टीवी एक्टर सतीश शाह का 74 की उम्र में निधन हो गया. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है.. वह लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. सतीश ने वैसे तो कई फिल्मों में कॉमिक रोल निभाए, लेकिन पॉपुलैरिटी ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से मिली. सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा. . सतीश शाह ने अपने करियर में ढेरों फिल्मों में काम किया. हालांकि उन्हें घर-घर में फेमस टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इंद्रवदन साराभाई उर्फ इंदु के रोल ने बनाया था. इस कॉमेडी शो में सतीश का काम कमाल था. सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड की फिल्म से की थी. उनकी पहली पिक्चर 'भगवान परशुराम' थी. इसके बाद 'अरविंद देसाई की अजीब दास्तान', 'गमन', 'उमराव जान', 'शक्ति', 'जाने भी दो यारों', 'विक्रम बेताल' जैसी फिल्मों में वो नजर आए.
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें