Advertisment

Breaking News: उल्टे पैरों के साथ जन्मी बच्ची, नजारा देख अस्पताल छोड़ भागे माता-पिता

उल्टे पैरों के साथ जन्मी बच्ची, नजारा देख अस्पताल छोड़ भागे माता-पिताBreaking News: Baby girl born with inverted legs, parents ran away from the hospital after seeing the sight

author-image
Bansal News
Breaking News: उल्टे पैरों के साथ जन्मी बच्ची, नजारा देख अस्पताल छोड़ भागे माता-पिता

हरदा। प्रदेश के हरदा से एक अनोखी खबर सामने आई है, दरअसल यहां एक असामान्य बच्ची ने जन्म लिया जिसके दोनों पैर उल्टे हैं। डॉक्टरर्स के मुताबिक यह एक स्पेशल केस मना जा रहा है। वहीं बच्ची के जन्म के तुरंत बाद उसके माता पिता उसे छोड़ कर भाग गए थे। हालांकि 36 घंटों के बाद वह बच्ची को लेने वापस अस्पताल पहुंच गए। बच्ची को फिलहाल स्पेशल न्यू बॉर्न चाइल्ड केयर यूनिट रखा गया है।

Advertisment

यह पूरा मामला

हरदा के जिला अस्पताल में खिरकिया ब्लॉक के ग्राम झंझरी निवासी विक्रम अपनी पत्नी पप्पी की डिलीवरी के लिए आए थे। मंगवार रात करीब 12 बजे के आस-पास पप्पी ने बेटी को जन्म दिया। बच्ची जन्म से ही असामान्य है उसके दोनों पैर उल्टे है। वहीं डॉक्टर इस केस को स्पेशल केस बता रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक अब तक का यह पहला असामान्य केस है। वहीं इस असामान्य बच्ची का वजन 1 किलो 600 है, बच्ची को अभी एसएनसीयू में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक नवजात के जन्म के तुरंत बाद उसके माता-पिता अस्पताल से गायब हो गए थे।जिसके बाद अस्पताल परिसर में उनकी काफी तलाश की गई। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। वहीं पुलिस की तलाश के बाद रात करीब 12 बजे के आस-आस नवजात के माता-पिता अस्पताल पहुंच गए।

बच्ची के हो सकते हैं पैर सीधे

इस पूरे मामले में हड्‌डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पवर्धन मंडलेचा का कहना है कि यह पहला ऐसा मामला है जब किसी बच्चे ने इस तरह से जन्म लिया हो। उनका कहना है कि बच्ची मां के पेट से ही ऐसी थी। हालांकि डॉक्टर के मुताबिक ऑपरेशन के बाद बच्ची के घुटने को सीधा किया जा सकता है।

News Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार anokhamamla chidbirth harda hardanews specialchild The girl child born with both legs inverted from the knee the parents left her in the hospital अनोखीबच्ची का जन्म News Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें