Advertisment

Breaking News : 6 महीने बढ़ा मुख्य सचिव इक़बाल सिंह बैंस का कार्यकाल

author-image
deepak
Breaking News : 6 महीने बढ़ा मुख्य सचिव इक़बाल सिंह बैंस का कार्यकाल

मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस मुख्यसचिव बने रहेंगे। केंद्र सरकार ने उनका कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। इकबाल सिंह का रिटायरमेंट 30 नवंबर को होना था लेकिन सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है। अब बैंस 30 मई को रिटायर होंगे। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के रिटायरमेंट और अगले मुख्य सचिव को लेकर असमंजस की स्थिति बनी थी। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में प्रस्ताव भेजा था इतना ही नहीं वह खुद मामले को लेकर दिल्ली पहुंचे थे। बता दें कि मुख्य सचिव पद की दौड़ में खुद इकबाल सिंह बैंस, अनुराग जैन और मोहम्मद सुलेमान नाम शामिल थे।

Advertisment

आपको बता दें कि इससे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा ने 1958 बैच के सीएस रहे आरपी कपूर को 6 महीने का एक्सटेंशन दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पूर्व में सीएस रहे आर परशुराम और बीपी सिंह को 6-6 महीने का एक्सटेंशन दिला चुके हैं। यह भी बता दें कि इकबाल सिंह बैंस कई विभागों में रह चुके है। वह कई जिलों के कलेक्टर का जिम्मा भी संभाला चुके है। इकबाल सिंह बैंस सीएम शिवराज के भरोसेमंद माने जाते है।

Chief Secretary Iqbal Singh Bains chief secretary in mp chief secretary mohanty chief secretary mohanty news madhya pradesh chief secretary iqbal singh bains chief secretary iqbal singh Chief Secretary Iqbal Singh Bains chief secretary mohanty meeting Iqbal Singh Bains NEWS madhya pradesh chief secretary iqbal singh madhya pradesh के नए chief secretary बने iqbal singh bains mp new chief secretary iqbal singh bains mp new chief secretary iqbal singh bains news Tenure of Chief Secretary Iqbal Singh Bains extended by 6 months
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें