/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/bijli-1-3.jpg)
देवास। प्रदेश के देवास जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बिजली गिरने के समय ये सभी लोग खेतों में काम कर रहे थे। बिजली गिरने का यह हादसा अलग-अलग क्षेत्रों में हुआ है। जानकारी के मुताबिक सतवास थाना क्षेत्र के मोहाई जागीर गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरी। यहां बिजली गिरते समय खेत में काम कर रहे पिता और बेटी की मौत हो गई। दोनों का नाम रामस्वरूप गुर्जर, माया पिता रामस्वरूप गुर्जर (18 वर्ष) बताया जा रहा है। इस हादसे के अलावा बागनखेड़ा निवासी टीना पिता रामदीन (19 वर्ष) की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। इसके साथ ही बामनी बुजुर्ग में आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे मजदूर रेखा पति हरिओम (उम्र 34 वर्ष) ग्राम मावली बुजुर्ग की मौत हो गई।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1442516145706205192?s=20
दीपिका पिता मोतीलाल (उम्र 17 वर्ष) एवं सावित्री बाई (उम्र 40 वर्ष) दोनों घायल हो गए। साथ ही खातेगांव थाना क्षेत्र में रेशम बाई पति रुपसिंह कोरकू 36 वर्ष भी बिजली की चपेट में आ गईं और मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही टोंकखुर्द क्षेत्र के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 19 वर्षीय रानी पिता मेहरबान की मौत हो गई। बता दें कि सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने के मामले सामने आए हैं। सोमवार को देर शाम मॉनसून बिगड़ा था और इसी समय तेज बिजली के साथ कहीं कहीं बारिश भी देखने को मिली थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह ने भी दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए के मुआवजा दिए जाने की घोषणा भी की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें