छिंदवाड़ा। प्रदेश में पिछले दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के इस मौसम में नदियां और झरने उफान पर हैं। ऐसे मौसम में लोग झरनों पर पिकनिक मनाने जा रहे हैं। इन झरनों में लोग हादसों का भी शिकार हो रहे हैं। प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में भी पिकनिक मनाने गए 6 मासूमों में से 3 की पानी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में हुआ है। यहां सोमवार को 6 मासूम झरने पर पिकनिक मनाने गए थे। यहां पिकनिक मनाते समय तीन मासूम पानी में डूब गए। वहीं अन्य तीन यह देखकर घबरा गए और भागकर घर लौट आए। तीनों ने डर के मारे किसी को नहीं बताया। वहीं तीन मासूमों में पानी में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे में यश साहू (14), सक्षम यादव (12) और कार्तिक (9) की मौत हो गई। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है। आज शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
डर की वजह से नहीं दी जानकारी…
अमरवाड़ा SDPO डॉ.संतोष डेहरिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को अमरवाड़ा के वार्ड क्रमांक एक निवासी 14 वर्षीय यश अपने दोस्त यश साहू, सक्षम यादव, कार्तिक, पीयूष अहरवार, कुंदन वर्मा और सानू के साथ गरमेटा मंदिर के पास गए थे। ये सभी यहां जन्मदिन मनाने पहुंचे थे। यहां बर्थडे मनाने के बाद तीन दोस्त पानी में उतर गए। पानी में उतरने के बाद तीनों गहराई में डूबने लगए।
यह नजारा देख अन्य तीन पीयूष अहरवार, कुंदन वर्मा और सानू घबरा गए। इसके बाद तीनों डरकर वहां से घर लौट आए। तीनों ने डांट के डर से किसी को जानकारी नहीं दी। इसके बाद सोमवार शाम को जब यश साहू, सक्षम यादव, कार्तिक घर नहीं पहुंचे तो तीनों की तलाश शुरू की। तलाश करने के बाद तीनों के शव तालाब में मिल गए। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।