भोपाल। राजधानी के कोलार क्षेत्र में सोमवार को एक 27 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक का शव फांसी के फंदे के उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि हमें आत्महत्या की सूचना मिली थी। यहां आकर हमने देखा तो युवक फांसी के फंदे से झूल रहा था। हमने मृतक के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।