/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/airport-2-1.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राजाभोज हवाईअड्डे पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बुधवार को 15 कारतूसों के साथ 55 वर्षीय यात्री को पकड़ा है। गांधी नगर पुलिस थाना प्रभारी अरूण शर्मा ने बताया कि राजाभोज हवाईअड्डे पर बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जांच के दौरान सीआईएसएफ को अजय खंडेलवाल (55) के बैग से 15 कारतूस मिले। अधिकारियों ने कहा कि खंडेलवाल को इंडिगो के विमान से भोपाल से अहमदाबाद जाना था, लेकिन विमान में बैठने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शर्मा ने बताया कि खंडेलवाल जबलपुर का व्यापारी है और वह अपने इलाज के लिए अहमदाबाद जा रहा था। उन्होंने कहा कि पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसके पास एक लाइसेंसी पिस्तौल है और ये उसी लाइसेंसी पिस्तौल के कारतूस हैं। हालांकि, उसके बैग से पिस्तौल नहीं मिली है। शर्मा ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें