मुंबई। (भाषा) वैश्विक शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एलएंडटी जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 600 अंक गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 596.78 अंक या 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 51,747.67 पर कारोबार कर रहा था।
21.06.2021
Pre-opening Sensex Update pic.twitter.com/eSrllp5OXi— BSE India (@BSEIndia) June 21, 2021
इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 175.35 अंक या 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,508 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई। इसके अलावा एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और एसबीआई में भी गिरावट रही। दूसरी ओर एनटीपीसी, एचयूएल, सन फार्मा और एशियन पेंट्स हरे निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 21.12 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 52,344.45 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 8.05 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,683.35 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.53 फीसदी बढ़कर 73.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
Sensex opens at 51887 witha a loss of 456 points. pic.twitter.com/KdvwHZilL1
— BSE India (@BSEIndia) June 21, 2021
आज इन शेयरों में दिख सकती है तेजी
शुक्रवार को हिमाद्री स्पेशियलिटी, BLS इंटरनेशनल, BEML, KEC इंटरनेशनल, एशियन पेंट्स, सुपरहाउस, धुनसेरी वेंचर्स, रवि कुमार डिस्टिलर, अतुल ऑटो, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, Cyient, Weizmann, होंडा इंडिया पावर, टाइम्स गारंटी, मोल्ड टेक पैकेजिंग, द हाई टेक गियर्स, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज और SIL इन्वेस्टमेंट्स के शेयरों में तेजी दिख सकती है।