Advertisment

PNB बैंक के सर्वर में सेंध, सात माह तक ‘उजागर’ होती रही 18 करोड़ ग्राहकों की जानकारी !

PNB बैंक के सर्वर में सेंध, सात माह तक ‘उजागर’ होती रही 18 करोड़ ग्राहकों की जानकारी !Breach in PNB Bank's server, information of 18 crore customers kept on being 'exposed' for seven months!

author-image
Bansal News
PNB बैंक के सर्वर में सेंध, सात माह तक ‘उजागर’ होती रही 18 करोड़ ग्राहकों की जानकारी !

नई दिल्ली। साइबर सुरक्षा कंपनी साइबरएक्स9 ने रविवार को दावा किया कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के सर्वर में कथित तौर पर सेंध से करीब 18 करोड़ ग्राहकों की व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी लगभग सात महीनों तक उजागर होती रही। साइबरएक्स9 ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र बैंक में सुरक्षा खामी से यह साइबर हमला प्रशासनिक नियंत्रण के साथ उसकी संपूर्ण डिजिटल बैंकिंग प्रणाली तक हुआ है। इस बीच, पीएनबी बैंक ने तकनीकी गड़बड़ी की पुष्टि करते हुए सर्वर में सेंध से ग्राहकों की महत्वपूर्ण जानकारी के खुलासे से इनकार किया है।

Advertisment

बैंक ने कहा कि इसके कारण ग्राहकों के ब्योरे/एप्लिकेशंस पर कोई असर नहीं पड़ा और सर्वर को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। वही साइबरएक्स9 के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक हिमांशु पाठक ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक पिछले सात महीनों से अपने 18 करोड़ से अधिक ग्राहकों के कोष, व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी की सुरक्षा से गंभीर रूप से समझौता करता रहा।

उन्होंने कहा कि पीएनबी तब जागा और उसने इस सेंधमारी को ठीक किया जब साइबरएक्स 9 ने इसका पता लगाया और सीईआरटी-इन और एनसीआईआईपीसी के माध्यम से बैंक को सूचित किया। उन्होंने कहा कि साइबरएक्स9 की शोध टीम ने पीएनबी में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुरक्षा चूक का पता लगाया जिसके कारण आंतरिक सर्वर तक प्रभावित हो रहा था। वही पीएनबी से इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि जिस सर्वर में सेंध की बात सामने आई है उसमें कोई संवेदनशील या महत्वपूर्ण जानकारी नहीं थी।

Bank fraud punjab national bank pnb bank pnb bank net banking nirav modi fraud fraud PNB bank fraud PNB Fraud Case Banking Fraud FRAUD CASE bank fraud case biggest bank fraud nirav modi bank fraud nirav modi fraud case nirav modi's bank fraud obc bank upi problem obc pnb bank upi problem pnb bank fraud case pnb bank fraud case in hindi pnb bank fraud news pnb bank fraud upsc pnb bank google pay not working pnb bank net banking not working pnb bank phonepe problem pnb bank transctions failed problem pnb bank transctions problem pnb bank upi net banking problem pnb bank upi not working pnb bank upi problem pnb fraud pnb fraud case explained pnb fraud transaction pnb mumbai branch fraud pnb nirav modi bank fraud pnb server down pnb upi pnb upi not working pnb upi not working today pnb upi server down punjab national bank fraud united bank upi problem
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें