Advertisment

BRC अधिकारी 5 हजार की घूस लेते पकड़ाया: मिड-डे मिल और कंटीजेंसी फंड ऑडिट के नाम पर मांग रहा था 15 हजार रुपए

MP News: भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने नर्मदापुरम जिले के केसला में BRC अधिकारी को 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। उन पर स्कूलों से अवैध वसूली का आरोप।

author-image
BP Shrivastava
MP News

हाइलाइट्स

  • शिक्षक की शिकायत पर हुई कार्रवाई
  • भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने घूस लेते पकड़ा
  • BRC की एक साल पहले हुई नर्मदापुरम में नियुक्ति 
Advertisment

MP News: भोपाल लोकायुक्त पुलिस टीम ने गुरुवार को नर्मदापुरम जिले में विकास खंड स्त्रोत समन्वयक (BRC) केसला को 5000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कृष्णकुमार शर्मा नाम के इस अधिकारी ने क्षेत्र के स्कूलों से मध्याह्न भोजन (Midday Meal) और कंटीजेंसी फंड के ऑडिट के नाम पर 15,000 रुपए की मांग कर रहा था।

15 हजार रुपए की डिमांड की थी

प्राथमिक विद्यालय सोमुखेड़ा के शिक्षक देवेंद्र पटेल से 3000 रुपए की मांग की गई थी। इसके अतिरिक्त, सर्किल के चार अन्य विद्यालयों से भी 3000-3000 रुपए की मांग कर कुल 15,000 रुपए की रिश्वत के लिए दबाव डाला जा रहा था।

[caption id="attachment_797626" align="alignnone" width="848"]publive-image BRC कृष्णकुमार शर्मा।[/caption]

Advertisment

एक साल पहले यहां किया जॉइन

पीड़ित शिक्षक ने लोकायुक्त पुलिस भोपाल के पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार राठौर के पास शिकायत की। जब शिकायत की जांच की गई और मामला सही पाया गया, तो गुरुवार को ट्रैप की कार्रवाई की गई। इनकी नियुक्ति मार्च 2024 में हुई थी। आरोपी को उसके ऑफिस में 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

भाेपाल लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक रजनी तिवारी की अगुवाई में टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

MP में अन्नदाता पर बड़ी कार्रवाई: इंदौर में 770 किसानों पर लगाया 16 लाख से ज्यादा का जुर्माना, कई के खिलाफ FIR

Advertisment

MP Farmers Fined

MP Farmers Fined: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में प्रशासन ने पराली (फसल अवशेष) जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इन मामलों में किसानों पर बड़ा जुर्माना लगाया गया है, साथ ही खेत मालिकों के खिलाफ केस दर्ज करना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने चार दिनों में 770 किसानों पर 16.71 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP news BRC रिश्वत केसला Narmadapuram Bribery News BRC Kesla Arrested मध्यप्रदेश रिश्वत कांड भोपाल लोकायुक्त कार्रवाई Krishnakumar Sharma Bribe MP Education Corruption School Audit Bribery Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें