Advertisment

राहुल गांधी के जिक्र के बाद ब्राजील की मॉडल लरिसा ने बताई सच्चाई, देखें वीडियो

author-image
Bansal news

ब्राजील की मॉडल को लेकर राहुल गांधी के दावे ने.... सियासत और सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है..... लोग गूगल सर्च कर रहे हैं कि आखिर ये महिला है कौन.... अब हजारों किलोमीटर दूर से इस महिला ने वीडियो बनाकर अपनी पहचान और अपना काम दोनों ही जाहिर कर दिया है....महिला ने अब खुद सामने आकर कहा — “Hello India, ये वीडियो आपके लिए है।” लरिसा ने साफ शब्दों में कहा कि उनका भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, वो कभी भारत नहीं आईं, और किसी ने उनकी तस्वीर स्टॉक इमेज से खरीदकर गलत इस्तेमाल किया है। उन्होंने बताया कि वो पहले मॉडलिंग करती थीं लेकिन अब डिजिटल इंफ्लुएंसर हैं और बच्चों की देखभाल करती हैं। लरिसा ने मुस्कुराते हुए कहा कि अब तो मैं भारत में फेमस हो जाऊंगी, सोचिए, मैं तो बस अपना काम कर रही थी और अब ‘रहस्यमयी मॉडल’ बन गई हूं। उन्होंने बताया कि इस मामले के बाद उन्हें कई भारतीय पत्रकारों के संदेश आ रहे हैं और वो सभी से बात कर रही हैं। वीडियो के आखिर में लरिसा ने कहा — “नमस्ते इंडिया, आपकी दयालुता और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें