Advertisment

Covaxin Corona Vaccine: बवाल के बीच ब्राजील ने सस्पेंड की कोवैक्सीन की डील, 32 करोड़ डॉलर का था कॉन्ट्रैक्ट

Covaxin Corona Vaccine: बवाल के बीच ब्राजील ने सस्पेंड की कोवैक्सीन की डील, 32 करोड़ डॉलर का था कॉन्ट्रैक्ट, Brazil suspends Covaxin Corona Vaccine deal amid ruckus contract was worth 320 million

author-image
Shreya Bhatia
Covaxin Corona Vaccine: बवाल के बीच ब्राजील ने सस्पेंड की कोवैक्सीन की डील, 32 करोड़ डॉलर का था कॉन्ट्रैक्ट

हैदराबाद। (भाषा) भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके कोवैक्सीन की दो करोड़ खुराकें खरीदने पर सहमत हुई ब्राजील की सरकार ने समझौते में अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद करार को निलंबित करने की बुधवार को घोषणा की। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री मार्सेलो क्विरोगा ने ट्वीट किया, “सीजीयूऑनलाइन की अनुशंसा पर हमने कोवैक्सीन करार को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है।” उन्होंने कहा, “सीजीयू के प्रारंभिक विश्लेषण के मुताबिक, करार में कोई अनियमितता नहीं हैं लेकिन अनुपालन के कारण, मंत्रालय ने और विश्लेषण के लिए करार को रोकने का फैसला किया है।” ब्राजील के साथ कोवैक्सीन करार उस वक्त विवादों में घिर गया जब दक्षिण अमेरिकी देशों के अटॉर्नी जनरल ने सौदे में जांच शुरू कर दी।

Advertisment

डील में गड़बड़ी का आरोप

क्विरोगा ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “यह गौर करने लायक है कि ब्राजील सरकार ने कोवैक्सीन टीके के लिए एक पाई का भी भुगतान नहीं किया था।” उन्होंने कहा, “यह कदम ब्राजील में कोविड 19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की गति के साथ समझौता नहीं करेगा, चूंकि टीकाकरण एजेंट के आपातकालीन या निश्चित उपयोग के लिए अन्विसा (ब्राजील की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियामक एजेंसी) से कोई मंजूरी नहीं मिली है।” हालांकि, भारतीय दवा निर्माता (भारत बायोटेक) से तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है।

corona vaccine Covaxin Bharat Biotech कोवैक्सीन Brazil Brazil canceled the deal to buy the covaxin Brazil canceled the purchase of covaxin cancel covaxin deal irregularities Jair Bolsonaro ब्राजील
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें