देश इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। देशभर में गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने स्कूली छात्रों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने तय समय से 7 दिन पहले ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। वही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार 11 मई से आगामी आदेश तक राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
खबरों के अनुसार राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने स्कूली छात्रों को बड़ी राहत दी है। दरअसल,राजस्थान में 17 मई से गर्मियों की छुट्टियां पड़ने वाली थी, लेकिन भीषण गर्मी और हीट वेव के रिकार्ड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक हफ्ते पहले ही 11 मई से छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। आदेश के अनुसार बुधवार 11 मई से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सत्र के अंत तक अवकाश रहेगा। हालांकि, शिक्षकों को अवकाश नहीं दिया गया है। वहीं जिन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। वह पहले की तरह ही यथावत जारी रहेंगी।