Advertisment

Nuh Brajmandal Yatra: नूंह में फिर आज निकाली जाएगी ब्रजमंडल यात्रा, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

आज सुबह विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के आह्वान पर फिर से ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही है।

author-image
Bansal News
Nuh Brajmandal Yatra: नूंह में फिर आज निकाली जाएगी ब्रजमंडल यात्रा, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

Nuh Brajmandal Yatra: हरियाणा के नूंह से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज सुबह विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के आह्वान पर फिर से ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही है जहां पर नूंह के स्कूल-कॉलेज, बैंक और दूसरे तमाम ऑफिस भी बंद रखे गए हैं।

Advertisment

सरकार ने मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाओं पर भी आज रात 12 बजे तक प्रतिबंध लगाया है।

इस मंदिर में किया जाएगा जलाभिषेक

आपको बताते चलें, आज सोमवार सुबह प्रशासन ने नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए 10-15 साधु संतों को जाने की अनुमति दे दी गई। पुलिस अधिकारियों के पास मंदिर तक जाने वाले सभी साधु-संतों की पूरी लिस्ट मौजूद है। बताया जा रहा है कि, इससे पहले हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन ने इस यात्रा के लिए परमिशन नहीं दी थी।

बताते चलें, 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। जिसमें होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी।

Advertisment

संवेदनशील इलाकों पर रखी नजर

आपको बताते चलें, हरियाणा पुलिस ने नूंह में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों का दावा किया है तो वहीं पर आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ले रहे हैं। फिर से किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसके लिए  संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। जिले की सारी सीमाएं 27 अगस्त से ही सील की जा चुकी हैं।

वहीं पर सुरक्षा के नजरिए से हरियाणा के दिल्ली, राजस्थान और UP से लगते बॉर्डर भी सील हैं।

ये भी पढ़ें

MP: हमीदिया चिकित्सालय में अब मिलेगीं नई सुविधा, भवन का लोकार्पण आज, उज्जैन दौरे पर रहेंगे CM Shivraj

Advertisment

MLA Hardik Patel Indore: मालवांचल यूनिवर्सिटी समेत इंडे्क्स संस्थान के विद्यार्थियों को विधायक पटेल का जीवन मंत्र, जानें

World Athletics Championships 2023: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा, रचा इतिहास, PM Modi ने दी बधाई

G-20 Summit 2023: 61 सड़कों और आयोजन स्थलों पर सजाए गए 6.75 लाख गमले, जाने पूरी खबर

Advertisment

Sawan Last Somwar 2023: सावन का आखिरी सोमवार आज, करना न भूलें ये उपाय, आठ रूपों में दर्शन देंगे महाकाल

big breaking Haryana violence Nuh news Brajmandal Yatra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें