Advertisment

Brainoware Artifical Intelligence : गणित के सवाल ही नहीं सेल्फ ड्राइविंग करना सिखाएगा ये नया इंसानी दिमाग ! AI का बड़ा कमाल

हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रिसर्चर्स की एक टीम ने नया रिसर्च किया है जिसमें लैब में एक एआई बेस्ड इंसानी दिमाग को तैयार किया है जो एक गणित का बेसिक समीकरण भी चंद देर में सॉल्व कर देता है।

author-image
Bansal News
Brainoware Artifical Intelligence : गणित के सवाल ही नहीं सेल्फ ड्राइविंग करना सिखाएगा ये नया इंसानी दिमाग ! AI का बड़ा कमाल

Brainoware Artifical Intelligence : दुनिया में साइंस और टेक्नोलॉजी इतनी तेज हो गई है कि, यहां पर कब क्या नया बन जाए इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है ऐसा ही नया अपडेट सामने आया है जहां पर हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रिसर्चर्स की एक टीम ने नया रिसर्च किया है जिसमें लैब में एक एआई बेस्ड इंसानी दिमाग को तैयार किया है जो एक गणित का बेसिक समीकरण भी चंद देर में सॉल्व कर देता है।

Advertisment

जानिए क्या है AI बेस्ड दिमाग

आपको बताते चलें कि, यहां पर आपको लैब में तैयार किए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड मानव मस्तिष्क के बारे में बताए तो, इसे रिसर्च में इंडियाना यूनिवर्सिटी ब्लूमिंगटन की टीम ने तैयार किया है। इस टीम ने जिस मस्तिष्क को तैयार किया उसका नाम Brainoware रखा है जो इस दिमाग का इस्तेमाल आगे चलकर सिलिकॉन बेस्ड कंप्यूटर की जगह लेने वाला है। इस दिमाग के होने से बिजली की खपत में भारी कमी देखी जाएगी. वैज्ञानिक इसे इस तरह से सक्षम कर सकते हैं कि एक ह्यूमन ब्रेन 20 वॉट बिजली की खपत करता है तो Brainoware 5000 वॉट पावर की खपत करेगा।

15 महीने तक चली इस पर रिसर्च

आपको बताते चलें कि, यहां पर 15 महीने तक चले इस शोध को करने वाले शोधार्थियों का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए असली मस्तिष्क की कोशिकाओं का इस्तेमाल करने में गंभीर एथिकल समस्याएं हो सकती हैं। वही पर बताया कि, इस इंसानी दिमाग का काम यह होगा कि, सही तरीके से विकसित हो गया तो ना सिर्फ ये सिस्टम को आसान बनाएगा, बल्कि यह किफायती भी रहेगा। ऑटो ड्राइविंग वाली कार बाजार में ला चुकी हैं, वहीं प्लेन भी ऑटो पायलट में चलता है इसके अलावा यह गणित के सवाल भी चंद मिनटों में सॉल्व कर सकता है।

[a[i] Artificial Intelligence ai based brain brain with artificial intelligence brainoware आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें