अचानक से नहीं होता Brain Tumor, ये लक्षण बताते हैं कि दिमाग पर हो रहा है अटैक
कई बार दिमाग से जुड़ी गंभीर बीमारियों के शुरुआती संकेत इतने सामान्य लगते हैं कि लोग उन्हें हल्के में ले लेते हैं। न्यूरोसर्जनों के अनुसार, ब्रेन ट्यूमर के कुछ छिपे लक्षण होते हैं, जिन्हें समय रहते पहचानना बहुत ज़रूरी है। आइए जानते हैं ऐसे 5 संकेत जो अक्सर नजरअंदाज हो जाते हैं। अगर हाथ-पांव या चेहरे पर बिना वजह बार-बार झुनझुनी होती है या सुन्नपन महसूस होता है, तो इसे इग्नोर न करें। अचानक गुस्सा आना, छोटी-छोटी बात पर चिड़चिड़ापन या मूड का तेजी से बदलना सिर्फ तनाव की वजह से नहीं, बल्कि ब्रेन ट्यूमर का संकेत भी हो सकता है।अगर अचानक से चीजें भूलने लगे, नाम याद न रहें या रोज़मर्रा के काम याद रखने में मुश्किल होने लगे, तो इसे सामान्य भूलने की आदत न समझें। सिर दर्द आम समस्या है, लेकिन अगर यह रोज़ाना हो, सुबह ज्यादा तेज हो, या दवा लेने पर भी ठीक न हो, तो यह ब्रेन ट्यूमर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। हर सिर दर्द या भूलने की समस्या का मतलब ब्रेन ट्यूमर नहीं होता, लेकिन अगर ये लक्षण बार-बार हों और बढ़ते जाएं, तो न्यूरोलॉजिस्ट से तुरंत जांच करवाना ज़रूरी है। ब्रेन ट्यूमर को 100% रोकना संभव नहीं है, लेकिन स्वस्थ आहार, रेडिएशन से बचाव, नशा छोड़ना और एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाकर इसका खतरा कम किया जा सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us