उत्तर प्रदेश। BrahMos Missile Prototype Demo इस वक्त की बड़ी खबर जौनपुर से सामने आ रही है जहां पर एक पेंटर ने ब्रह्मोस मिसाइल प्रोटोटाइप डेमो और एक हेलीकॉप्टर का डिजाइन तैयार किया। पेंटर सर्वेश ने बताया, “इसे बनाने का काम मैंने 2-2.5 साल पहले ही शुरू कर दिया था, जब तक बजट था तब तक मैंने काम किया लेकिन उसके बाद बजट न होने पर काम बंद हो गया।”
जानें पेंटर ने क्या कहा
आपको बताते चलें कि, पेंटर सर्वेश ने जानकारी देते हुए बताया कि, इसे बनाने में हमारे क्षेत्र के समाज सेवी अजीत सिंह जी ने करीब 45,000 रुपए का सहयोग दिया है और मेरे पास से जो भी 10 रुपए बचते हैं उसे मैं इसे बनाने में लगा देता हूं। मैं चाहता हूं कि इसे ऐसे स्थल पर रखा जाए जहां इससे सबको प्रेरणा मिले और लोग अपने अंदर देशभक्ति लाए है।
उत्तर प्रदेश: जौनपुर के एक पेंटर ने ब्रह्मोस मिसाइल प्रोटोटाइप डेमो और एक हेलीकॉप्टर का डिजाइन तैयार किया।
पेंटर सर्वेश ने बताया, “इसे बनाने का काम मैंने 2-2.5 साल पहले ही शुरू कर दिया था, जब तक बजट था तब तक मैंने काम किया लेकिन उसके बाद बजट न होने पर काम बंद हो गया।” (19.09) pic.twitter.com/IZ4Vf2LD5p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2022