भोपाल। फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट 6 सितंबर को मध्यप्रदेश के उज्जैन से बाबा महाकाल के दर्शन किए बिना ही लौट गए थे। यहां उन्हें संध्या आरती में शामिल होना था, लेकिन वहां हिंदू संगठन के कार्यकर्तोओं के वीवीआईपी गेट पर जोरदार हंगामे को देखते हुए उन्हें उज्जैन कलेक्टर आशीष मिश्रा के घर जाना पड़ा था।
अब खबर मिली है कि इन कलाकारों की मूवी ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ पहले ही दिन टिकट बिक्री से कुल 75 करोड़ रुपये की कमाई की है। बताया जा रहा है कि यह जानकारी फिल्म निर्माताओं ने दी है।
फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया है। ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ पर करीब 400 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। वहीं अब सप्ताह के अंत तक इस मूवी से अच्छी खासी कमाई होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Advertisements