Advertisment

'Brahmastra Part One': टिकट बिक्री से कुल 75 करोड़ रुपये की कमाई ! क्या आपने देखी ब्रह्मास्त्र की ये कहानी

बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा‘ ने रिलीज होने के पहले ही दिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में टिकट बिक्री से कुल 75 करोड़ रुपये की कमाई की।

author-image
Bansal News
'Brahmastra Part One': टिकट बिक्री से कुल 75 करोड़ रुपये की कमाई ! क्या आपने देखी ब्रह्मास्त्र की ये कहानी

मुंबई।'Brahmastra Part One' बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा‘ ने रिलीज होने के पहले ही दिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में टिकट बिक्री से कुल 75 करोड़ रुपये की कमाई की। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

सबसे बड़े बजट की फिल्म

एक त्रयी के रूप में प्रचारित बड़े बजट की इस फंतासी और साहसिक फिल्म के पहले भाग में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन ने भूमिका निभाई है। प्रोडक्शन बैनर स्टार स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस ने जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' ने पहले दिन पूरी दुनिया में 75 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसने फिल्म उद्योग, सिनेमाघर मालिकों और दर्शकों समेत पूरे देश में उत्साह बढ़ाया है। सप्ताहांत पर कुल कमाई बहुत बड़ी होने की उम्मीद है।’’

पौराणिक कथाओं का किया मिश्रण

समीक्षकों ने फिल्म की कहानी और संवाद को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कई ने निर्देशक अयान मुखर्जी की दृष्टि की प्रशंसा की है, जिसमें हिंदू पौराणिक कथाओं को कल्पना के तत्वों के साथ मिश्रित किया गया है। यह फिल्म हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म की फ्रेंचाइजी की तरह है।

brahmastra brahmastra budget brahmastra trailer boycott brahmastra brahmastra explain brahmastra explained brahmastra full movie brahmastra movie brahmastra movie review brahmastra part 1 brahmastra part 1 shiva brahmastra part 1 shiva review brahmastra part 2 dev brahmastra part one shiva brahmastra public review brahmastra reaction brahmastra review brahmastra song brahmastra teaser brahmastra trailer reaction
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें