Advertisment

Brahmastra: फिल्म देखने जाने वालों को दी जा रही खुलेआम धमकी, जानिए वजह

Brahmastra: फिल्म देखने जाने वालों को दी जा रही खुलेआम धमकी, जानिए वजह Brahmastra: Openly threats being given to film goers, know the reason

author-image
Bansal news
Brahmastra: फिल्म देखने जाने वालों को दी जा रही खुलेआम धमकी, जानिए वजह

Brahmastra: रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन रूकने का नाम नहीं ले रहा। अब इस फिल्म का विरोध नए तरीके से किया जा रहा है। आपको बता दें कि पूरे भारत में फिल्म के विरोध का जिम्मा खुद राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने ले रखा है। अब नई जानकारी सामने आ रही है जिसमें हिन्दू परिषद भारत ने 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म देखने जाने वालों को खुलेआम धमकी दी है। हिन्दू परिषद ने चेतावनी जारी करने हुए कहा कि फिल्म देखने वाले हिन्दुओं का मुंह काला कर दिया जाएगा। फिल्म 9 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होंने वाली है।

Advertisment

राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये कहा

राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने कहा, "हम ब्रह्मास्त्र फिल्म का बायकॉट करते हैं। ब्रह्मास्त्र का हीरो रणवीर कपूर कहता है मुझे बीफ पसंद है। जिस फिल्म में आलिया भट्ट है, उसकी मां कहती है मुझे पाकिस्तान पसंद है। जिसका प्रोड्यूसर करण जौहर है जो कहता है अगर मेरी मूवी हिट हुई तो पाकिस्तान को ₹51 करोड़ दूंगा। जिसके फिल्म के टेलर में जूता पहन कर घंटी बजाई जाती हो, ऐसे लोगों की फिल्म हिंदू समाज क्यों देखें? जो भी हिंदू इस फिल्म को देखने जाएगा उनका मुंह काला करने का काम राष्ट्र हिंदू परिषद भारत करेगा।"

क दिन पहले ही आलिया- रणबीर को करना पड़ा था हंगामे का सामना

बता दें कि कल यानि 6 सितंबर को आलिया,रणबीर और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने आए थे। लेकिन इनके आने के बाद ही राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के मुख्य गेट और वीवीआईपी गेट को ब्लॉक कर हंगामा शुरू कर दिया। यहां तक कि प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। जोरदार हंगामे को दिखते हुए आलिया- रणबीर को उज्जैन कलेक्टर के घर जाना पड़ा। बाद में यह बॉलीवुड कपल को महाकाल के दर्शन किए बिना ही इंदौर जाना पड़ा, जहां से वे मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़े। रणबीर- आलिया के खिलाफ ये विरोध रणबीर कपूर के एक पुराने स्टेटमेंट की वजह से हो रहा है जिसमें वो बीफ खाने की बात कर रहें है।

bollywood Alia Bhatt karan johar ranbir kapoor brahmastra Brahmastra Leaked movie Pirated Websites Ban for Brahmastra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें