कांकेर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर से बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही हैं। नाबालिग से गैंग रेप के आरोप में टेल्को पुलिस लगातर उनकी तलाश कर रही हैं, लेकिन पुलिस को उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। वहीं माना जा रहा है कि पुलिस उनकी गिरफ्तारी करना चाहती है। इसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी पुलिस से लगातर अपडेट ले रहे हैं। इसी बीच ब्रह्मानंद नेताम के नाम पर छत्तीसगढ़ में सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है।
सिक्योरिटी गार्ड की भी तलाश
यहां बता दें कि ब्रह्मानंद नेताम और उनके एक सिक्योरिटी गार्ड की तलाश के लिए जमशेदपुर पुलिस छत्तीसगढ़ के कांकेर में डेरा डाले हुए है, लेकिन उन्हें अब तक दोनों नहीं मिल सके हैं। इस संबंध में पुलिस ने सभी आरोपियों के घरों पर छापामार कार्रवाई की, लेकिन कोई जानकारी अब तक नहीं लग सकी है। इस बीच माना जा रहा है कि भाजपा की गिरफ्तारी पुलिस कभी भी कर सकती है।
कांग्रेस-बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप
उधर इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोपों का दौर भी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के नहीं मिलने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि नोटिस मिलने के बाद भी वे थाना नहीं पहुंचे। अगर वे गलत नहीं हैं तो पुलिस के सामने पेश हों। वे घबरा क्यों रहे हैं। दरअसल झारखंड पुलिस ने कांकेर थाने में सुबह 10 बजे तक पहुंचने का समय ब्रह्मानंद नेताम के लिए दिया था।
गुप्त रिपोर्ट उपलब्ध कराई
मंत्री अमरजीत भगत ने भी इस संबंध में बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर ही आरोप लगाते हुए कहा है कि- बीजेपी के लोगों ने ही इस संबंध में दस्तावेज उपलब्ध करवाए हैं। बीजेपी में इतनी कलह है कि गुप्त रिपोर्ट उपलब्ध करा रहे हैं। उधर, बीजेपी प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर किया पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दांव उल्टा पड़ता देख कांग्रेस अब बीजेपी पर आरोप लगा रही। कह रहे हैं कि कागजात बीजेपी दे रही है। ये गोपनीय दस्तावेज कांग्रेस के पास कैसे आ गया। कांग्रेस पराजय के भय से भयभीत हो गई है।
दरअसल बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर पुलिस की यह कार्रवाई 15 मई 2019 के एक मामले को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही है। उनपर नाबालिग ने गैंगरेप व जबरन देह व्यापार के आरोप इस मामले में लगे हुए हैं। टेल्को थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया था। पांच लोग इस मामले में आरोपी बनाए गए थे।