Advertisment

BPSSC SI Registration: पुलिस में SI के पद पर जल्द करें आवेदन, आज है अंतिम तारीख

BPSSC SI Registration: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेस कमीशन के, एसआई (SI) पद के लिए रजिस्ट्रेशन आज बंद हो जाएंगे.

author-image
Bansal news
BPSSC SI Registration: पुलिस में SI के पद पर जल्द करें आवेदन, आज है अंतिम तारीख

BPSSC SI Registration: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेस कमीशन के, एसआई (SI) पद के लिए रजिस्ट्रेशन आज बंद हो जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक आवेदन नहीं कर पाएँ हैं, वे तुरंत फॉर्म भर दें

Advertisment

आज यानी 5 नवंबर 2023 दिन रविवार इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए आपको बीपीएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन कि तिथि

बता दें इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1275 पद पर भर्ती होगी. आज आवेदन करने का लास्ट डेट है.

आयु सीमा

अगर आयु सीमाकि बात करें तो न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी को छूट मिलेगी.

Advertisment

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए शुल्क 700 रुपये है और सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा.

ऐसे करें अप्लाइ

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएँ.

अब यहां होमपेज पर SI रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें.

इसक बाद नया पेज खुल जाएगा, खुद को रजिस्टर करें.

रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म भी पूरा करें.

एक बार फॉर्म पूरा हो जाए तो उसे चेक कर लें, सब कुछ ठीक हो तो उसे जमा कर दें.

इसके बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़ें: 

Best School Award: लंदन में गुजराती स्कूल का दिखा दम, सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार जीता

Advertisment

Weekly Horoscope 2023: इन जातकों के लिए खास होगी दिवाली, किस पर बरसेगा धन, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

World’s Largest Highway: इस देश में है दुनिया का सबसे बड़ा हाइवे, 14 देशों से होकर गुजरती सड़क

Aaj Ka Mudda: बहना साथ निभाना! बीजेपी कर रही आगाह, 23 में जीत दिलाना

CG Congress Vachan Patra: आज जारी होगा कांग्रेस का वचन पत्र, इन वर्गों पर रहेगा फोकस

Advertisment

BPSSC SI Registration 2023 Last Date, BPSSC SI Registration, BPSSC SI, SI Registration, BPSSC,  बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेस कमीशन, एसआई  पद  रजिस्ट्रेशन

BPSSC BPSSC SI BPSSC SI Registration BPSSC SI Registration 2023 Last Date SI Registration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें