/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/BPSSC-Job-News.jpg)
BPSSC Job News: युवाओं के लिए पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर बनाने का ज़बरदस्त मौक़ा है। युवाओं के पास मद्यनिषेध विभाग में सब इंस्पेक्टर बनने का बढ़िया अवसर आया है। साथ ही गृह विभाग में फ़ायर स्टेशन ऑफ़िसर की भी भर्तियां निकली हैं। यह भर्तियां बिहार राज्य में हो रही है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, BPSSC ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
यह भी पढ़ें: CG Govt Job Order: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियों के लिए आदेश जारी, यहां देखें
आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सब इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन के 11 एवं सब डिविजनल फ़ायर स्टेशन ऑफ़िसर के 53 पद भरे जाएंगे। दोनों पदों पर लेवल 6 के तहत वेतनमान दिया जाएगा।
कहां और कैसे करें आवेदन
पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन जमा करना होगा। जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 4 मई से शुरू होगी। वहीं आवेदन जमा करने के लिए 4 जून तक का समय दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: UP Jobs News: यूपी के युवाओं के लिए खुलेंगे रोज़गार के अवसर, जल्द बनेंगी दूसरी फ्लैट सर्फेस्ड फैक्ट्री
क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता के तहत पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना आवश्यक है और इसके अलावा उम्मीदवार की उम्र 20 वर्ष से लेकर 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष है।
ये भी पढ़ें:
MP News: बड़ी खबर, जबलपुर हाई कोर्ट ने डॉक्टर्स की हड़ताल को बताया अवैध, तत्काल खत्म करने के आदेश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें