BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग में दूसरे चरण की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बतादें अब उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आगामी 25 नवंबर तक आवेदन कर सकतें हैं।
इस भर्ती में बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा दूसरे चरण के अंतर्गत लगभग 70 हजार 622 शिक्षक पदों पर बहाली की जाएगी। बता दें इस भर्ती के लिए इस बार परीक्षा पैटर्न में कुछ अदलाव किये गए हैं।
BPSC अध्यक्ष ने की थी घोषणा
हाल ही में बीपीएससी अध्यक्ष द्वारा बीते 4 नवंबर को प्रेस वार्ता पर आवेदन करने की डेट की घोषणा की थी। BPSC अध्यक्ष ने साथ ही शिक्षक भर्ती परीक्षा में बदलाव की जानकारी भी दी थी
इस परीक्षा के दूसरे चरण की प्रक्रिया में माध्यमिक पदों पर महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है। तो वहीँ पहले चरण में 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षक पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई 2023 में हुआ था।
दूसरे चरण के तहत शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन केवल एक ही दिन किया जाएगा. पहले एग्जाम दो दिन आयोजित किया जाता था. परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछें जाएंगे. पास होने के लिए कैंडिडेट्स को 30 अंक लाने होंगे. मेरिट में टाई ब्रेकर होने पर कुछ बदलाव किया गया है.
परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव
पेपर के भाग 3 में मिले नंबरों के आधार पर टाई ब्रेकर का निर्णय किया जायेगा। परीक्षा पैटर्न में बदलाव से संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर जारी नोटिस को पढ़ सकते हैं.
बता दें दूसरे चरण की भर्ती प्रकिया में पहले चरण में बचे हुए पदों को जोड़े जाने की संभावना है। दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी विज्ञापन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।
आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
जिसके बाद अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक जानकारी को दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें.
शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें.
ये भी पढ़ें:
Book Tickets on Whatsapp: अब Whatsapp से करें दिल्ली मेट्रो टिकट बुक, ये रहें आसान स्टेप्स
BPSC2023, BiharTeacherRecruitment, ExamPatternUpdate, BPSCTeacherExamChanges, BiharEducation, TeachingJobs, BPSCNotification