/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/calling-13.jpg)
BPSC Recruitment 2022 Last Date: बिहार के उम्मीदवारों के लिए खास अपडेट सामने आई है जहां पर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के 44 पदों पर होने वाली भर्ती की अंतिम तिथि आ गई है जहां अगर आप 30 सितंबर 2022 से पहले अप्लाई कर ले नहीं तो सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका हाथ से चला जाएगा।
जानें कैसे होगी परीक्षा
आपको बताते चलें कि, इस परीक्षा में सेलेक्शन लिखित परीक्षा यानी प्री और मेन्स एग्जाम के आधार पर होगा। जिसमें रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 44 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 600 रुपए देने होंगें. ये शुल्क जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है, इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 150 रुपए देने होंगे।
जानें परीक्षा से जुड़ी और अपडेट
आपको बताते चलें कि, इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आप bihar.gov.in पर अप्लाई कर सकते है। जहां पर इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो। इसके अलावा इन पदों के लिए 21 से 37 वर्ष के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों के चयनित होने पर आप महीने के 44,900 रुपए से लेकर 142400 रुपए तक वेतन पा सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें