/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/EAbiANAo-image-889x559-1.webp)
हाइलाइट्स
- BPSC 71st प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट जारी।
- कैटेगरी-वाइज कटऑफ भी हुआ घोषित।
- 13,368 उम्मीदवार हुए सफल।
BPSC Prelims Result 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71st कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने 18 नवंबर 2025 की शाम को 71वीं कंबाइंड कॉम्पिटिटिव प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया। उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट स्टेटस देख सकते हैं।71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में 13,368 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जबकि वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी के पद के लिए 893 उम्मीदवार पास हुए हैं। इस तरह कुल 14,261 अभ्यर्थी मेंस परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए हैं। रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल हैं।
कैटेगरी-वाइज कटऑफ जारी।
BPSC ने रिजल्ट के साथ कैटेगरी-वाइज कटऑफ भी जारी किया है। कटऑफ कुछ इस प्रकार है-
1. अनारक्षित (UR): 88
2. अनारक्षित महिला: 78
3. EWS: 82.334
4. EWS महिला: 73.33
5. SC: 72
6. SC महिला: 60.33
7. ST: 71.33
8. ST महिला: 65.67
9. EBC: 71.33
10. EBC महिला: 71.33
11. BC: 84
12. BC महिला: 73.67
13. BCL: 71.67
14. दिव्यांग (VI): 59.33
15. DD: 48
16. OH: 68.33
17. MD: 48.33
18. स्वतंत्रता सेनानी ग्रैंडचाइल्ड: 66
रिजल्ट ऐसे चेक करें।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर “Integrated 71th Combined (Preliminary) Examination – Results” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रिजल्ट की PDF फाइल डाउनलोड करें।
स्टेप 4: सूची में अपना रोल नंबर खोजें।
14261 उम्मीदवार हुए सफल।
BPSC के सोशल मीडिया, एक्स (X) पर दी गई डिटेल के मुताबिक BPSC 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा, राज्य के 37 जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा के लिए कुल 4,71,012 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 3,16,762 अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल हुए है। इसमें से 14261 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफल होकर मेंस एग्जाम के लिए क्वालीफाई (QUALIFY) किया है। इसमें से एकीकृत प्रारंभिक परीक्षा के लिए 13368 और वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी पदों के लिए 893 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
Bhopal Electricity Bill: भोपाल में बिजली बिल भुगतान का नया रास्ता, अब डाकघर और IPPB में भी कर सकेंगे भुगतान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-electricity-bill.webp)
भोपाल के बिजली उपभोक्ताओं के लिए भुगतान की प्रक्रिया अब और आसान हो गई है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत शहर के उपभोक्ता अपने नजदीकी डाकघर या इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) के जरिए भी बिजली बिल जमा कर सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें