BPSC 69th Recruitment: बिहार सरकार अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है, अगर आप अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपके लिए जबरदस्त मौका है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आपको बता दें की इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में अधिकारियों की भर्ती की जाती है।
इतने पदों पर भर्ती
इस साल बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 235 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के माध्यम से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के 111 पदों को भरे जाएंगे।
ये भी पढ़ें – MP High Court: सहमति से शारीरिक संबंध बनाने की आयु 18 से घटाकर 16 करने का अनुरोध
कब से कब तक करें आवेदन
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 15 जुलाई 2023 से की जाएंगी। वहीं इसकी अंतिम तिथि 5 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे।
कब होगी प्री परीक्षा
बीपीएससी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता पीटी परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को किया जाएगा। वहीं इसका रिजल्ट 15 नवंबर को जारी किया जाएगा। जिसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में होगी।
शैक्षणिक योग्यता
संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना आवश्यक है। वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए भी ग्रेजुएशन मांगा गया है। वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी पदों के लिए कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, मैथ या स्टेटिस्टिक्स से ग्रेजुएशन होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक पदों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग /इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी /इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में से किसी एक विषय से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन या समकक्ष योग्यता होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें – BHU PG Admission 2023: बीएचयू में पीजी एडमिशन के लिए नोटिस जारी, जानें क्या है अंतिम तिथि
चयन प्रक्रिया
आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल होंगे उनको मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा के 900 अंक और इंटरव्यू के 120 अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के माध्यम से अंतिम चयन किया जाएगा।
उम्र सीमा
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र सीमा 20,21 और 22 साल है। वहीं अधिकतम उम्र सीमा की बात की जाए तो पुरुष उम्मीदवार 37 वर्ष से ज्यादा के नहीं हो सकते और महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें
Manipur School Closed: 8 जुलाई तक बंद रहेंगे राज्य में सभी स्कूल, थम नहीं रहा हिंसा का कहर
Heavy Rain Alert: अगले 24 घंटे 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट ! असम में बाढ़ का कहर, जानें अपडेट
Diamond League 2023: फिर चला गोल्डन ब्वॉय का जादू, लुसाने डायमंड लीग में जीता सुनहरा पदक
MP Patwari Result 2023: पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल
bpsc, bpsc vacancy details, bpsc 69th prelims, bpsc 69th recruitment, bpsc officer vacancy