Advertisment

सरकार के एक आदेश के बाद से यहां के लड़के पहन रहे ब्रा और पैंटी

सरकार के एक आदेश के बाद से यहां के लड़के पहन रहे ब्रा और पैंटी boys-in-china-campaigning-wearing-bra-and-panties-vkj

author-image
deepak
सरकार के एक आदेश के बाद से यहां के लड़के पहन रहे ब्रा और पैंटी

अगर आपको कोई कहे की लड़के, लड़कियों के अंडरगारमेंट्स यानि ब्रा और पैंटी पहन रहे है तो आपको यकिन नहीं होगा, लेकिन ऐसा हो रहा है, और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार ने ही आदेश ही ऐसा कुछ दिया की लड़के ब्रा और पैंटी पहनने के लिए मजबूर हो गए है।

Advertisment

दरअसल, चीन की सरकार जिनपिंग सरकार हमेशा चर्चा में बनी रहती है। कभी पाकिस्तान से दोस्ती तो कभी कोरोना वायरस, तो कभी सीमा विवाद को लेकर चर्चा में बनी रही है, लेकिन हाल ही में जिनपिंग सरकार के एक फैसले को लेकर चीन फिर से चर्चा में आ गया है। चीन में अब लड़के सोशल मीडिया पर लड़कियों के अंडरगारमेंट्स का प्रचार कर रहे है और यह प्रचार लड़के खुद पहनकर कर रहे है। लड़के बकायदा वीडियो ऐड शूट करा कर प्रचार कर रहे है।

इसलिए पहन रहे ब्रा और पैंटी

दरअसल, चीनी सरकार ने एक नियम लागू करते हुए कहा है​ कि सोशल मिडिया लाइव स्ट्रीमिंग एप्स पर कोई भी महिला अंडर गारमेंट्स पहनकर नहीं आ सकती। सरकार के इस आदेश के बाद अब चीन की लॉन्जरी इंडस्ट्री को प्रमोट करने के लिए पुरुष आगे आ रहे हैं। जिसके चलते लाइव स्ट्रीमिंग एप्स पर ये पुरुष महिलाओं के अंडर गारमेंट पहनकर उसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं। चीन की सरकार के नए नियम के तहत महिलाओं का अंडरगारमेंट पहनकर ऑनलाइन प्रचार करना अश्लीलता फैलाने जैसा होगा। यही वजह है कि अब चीन में लड़के महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहनकर प्रचार कर रहे है।

China china news boys are now wearing bra and panties bra China News Hindi female lingerie lingerie lingerie industry in china panty women's under garments
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें