Advertisment

प्रेमी ने प्रेमिका से मिलने के लिए निकाला गजब तरीका, इस तरह खुली पोल, वीडियो हुआ वायरल

प्रेमी ने प्रेमिका से मिलने के लिए निकाला गजब तरीका, इस तरह खुली पोल, वीडियो हुआ वायरल,

author-image
Shreya Bhatia
प्रेमी ने प्रेमिका से मिलने के लिए निकाला गजब तरीका, इस तरह खुली पोल, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश। भदोही जिले के एक गांव में अजब सा ही मामला सामने आया है। एक युवक दुल्हन बनकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। पहले प्रेमिका के परिजनों ने समझा कि कोई सहेली मिलने आई होगी, लेकिन शक गहरा होने पर जब युवक को पकड़ कर घूंघट उठाया तो पोल खुल गई। उसने हाथों में चुड़ी, माथे पर बिंदी और नकली बाल लगाए थे। उसकी पहचान भी हो गई लेकिन बीच बचाव करते हुए उसे बाहर ले जाया गया। जहां पहले से बाइक लेकर खड़े युवकों के साथ भाग निकला।

Advertisment

घूंघट उठाने पर खुली पोल

तीन दिन पूर्व उसी परिवार में शादी थी जिसमें वह शामिल भी हुआ था। चर्चा है कि युवक शादी वाले घर में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था। कहा जा रहा है कि प्रेमिका से मिलने के लिए युवक ने यह नायाब तरीका निकाला था। मुलाकात करने के लिए वह पहले ब्यूटी पार्लर में तैयार होने के लिए गया था। पार्लर में सजने के बाद प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था। लेकिन वह अपनी प्रेमिका से मिल पाता उससे पहले ही उसकी पोल खुल गई।

प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक

मौके पर मौजूद लोगों ने यह सब वाकया अपने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया। अभी पूछताछ चल ही रही थी, तभी पास में पहले से खड़े युवक के साथी उसे बाइक से लेकर भागने में सफल हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की कोशिश भी की।

Advertisment
Bhadohi Hindi Samachar bhadohi latest news Bhadohi news bhadohi news in hindi bhadohi viral video boy looks like bride boy looks like bride in bhadohi boy wear bride dress boy wore saree boyfriend girlfriend news boyfriend in girlfriend house bride groom news Latest Bhadohi News in Hindi Latest others News lover couple mohabbat news others News others News in Hindi young man arrived as a bride young man in bride dress young man in bride dress for lover young man in bride dress in bhadohi young man madly in love दुल्हन दूल्हा समाचार प्रेमी प्रेमिका समाचार भदोही भदोही समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें