/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/dulhan-2.jpg)
उत्तर प्रदेश। भदोही जिले के एक गांव में अजब सा ही मामला सामने आया है। एक युवक दुल्हन बनकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। पहले प्रेमिका के परिजनों ने समझा कि कोई सहेली मिलने आई होगी, लेकिन शक गहरा होने पर जब युवक को पकड़ कर घूंघट उठाया तो पोल खुल गई। उसने हाथों में चुड़ी, माथे पर बिंदी और नकली बाल लगाए थे। उसकी पहचान भी हो गई लेकिन बीच बचाव करते हुए उसे बाहर ले जाया गया। जहां पहले से बाइक लेकर खड़े युवकों के साथ भाग निकला।
गर्लफ्रेंड से मिलने लाल जोड़े में दुल्हन बनकर पहुंचा प्रेमी, इस तरह खुली पोल, वीडियो हुआ वायरल
यूपी के भदोही जिले में एक युवक दुल्हन बनकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। पहले प्रेमिका के परिजनों ने समझा कि कोई सहेली मिलने आई होगी pic.twitter.com/EgJ1JUdKmy— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 3, 2021
घूंघट उठाने पर खुली पोल
तीन दिन पूर्व उसी परिवार में शादी थी जिसमें वह शामिल भी हुआ था। चर्चा है कि युवक शादी वाले घर में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था। कहा जा रहा है कि प्रेमिका से मिलने के लिए युवक ने यह नायाब तरीका निकाला था। मुलाकात करने के लिए वह पहले ब्यूटी पार्लर में तैयार होने के लिए गया था। पार्लर में सजने के बाद प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था। लेकिन वह अपनी प्रेमिका से मिल पाता उससे पहले ही उसकी पोल खुल गई।
प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक
मौके पर मौजूद लोगों ने यह सब वाकया अपने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया। अभी पूछताछ चल ही रही थी, तभी पास में पहले से खड़े युवक के साथी उसे बाइक से लेकर भागने में सफल हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की कोशिश भी की।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें