Advertisment

Story Of Joshua Maddux: लड़का जो अचानक हो गया गायब, 7 साल बाद मिली बॉडी

Story Of Joshua Maddux: लड़का जो अचानक हो गया गायब, 7 साल बाद मिली बॉडी Story Of Joshua Maddux: Boy who suddenly disappeared, body found after 7 years

author-image
Bansal News
Story Of Joshua Maddux: लड़का जो अचानक हो गया गायब, 7 साल बाद मिली बॉडी

Story Of Joshua Maddux: आपने एक से एक बढ़कर रोचक किस्से पढ़े होंगे लेकिन आज हम जो आपको बताएंगे, उसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आज हम बात करेंगे एक ऐसे लड़के के बारें में जो अचानक गायब हो जाता है। गायब होने के 7 साल बाद उसकी बॉडी मिलती है। जिसे देख सभी हैरान रह जाते है।

Advertisment

दरअसल, हुआ यूं कि जब 18 वर्षीय जोशुआ मैडक्स नाम का लड़का टहलने के लिए वुडलैंड पार्क, कोलोराडो में अपने घर से निकला, लेकिन कभी वापस लौट कर नहीं आया है। मैडक्स के पिता, मिशेल ने पांच दिनों के बाद उसके लापता होने की सूचना दी। उसे हर जगह खोजा गया जिसके बारे में वे सोच सकते थे कि वो वहां हो सकता है, लेकिन वह नहीं मिला। मिशेल के पिता का कहना है कि परिवार ने उन्हें सालों तक खोजा।

अचानक चिमनी में मिली बॉडी

बता दें कि वह 7 साल तक लापता रहा। अचानक साल 2015 में उसके घर से एक मील से भी कम दूरी पर एक परित्यक्त केबिन की चिमनी में उसकी बॉडी मिली। उसके बॉडी के अवशेष तब मिले जब ठेकेदार केबिन को तोड़ रहे थे, जो वर्षों से एक परित्यक्त भंडारण सुविधा थी। रिपोर्टों के अनुसार, वह अपने पैरों के साथ अपने सिर के ऊपर, भ्रूण की स्थिति में पाया गया था, उसके सिस्टम में कोई टूटी हुई हड्डी, चोट या ड्रग्स नहीं था।

 रहस्यमयी मौत

बता दें कि जोशुआ मैडक्स की मौत को आकस्मिक माना गया था क्योंकि उसके 6 फीट शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे, लेकिन लोग तब से न मिलने वाले सवालों से घिरे हुए हैं। और कुछ को लगता है कि यह हत्या रही होगी। मौत को लेकर कहा गया कि उसने चिमनी पर चढ़ने की कोशिश की और फंस गया होगा। वहीं दूसरों का कहना है कि किसी ने उसके शरीर को उसमें भर दिया। जिन लोगों को बेईमानी का संदेह है, वे बताते हैं कि शर्ट के अलावा मैडक्स के कपड़े केबिन के अंदर थे, चिमनी में बड़े करीने से मुड़े हुए थे। अंत में बताते चलें कि इस रहस्य से पर्दा अब भी नहीं उठ पाया है।

Advertisment
murder crime family Joshua Maddux Story Of Joshua Maddux
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें