पगड़ी पहने लड़का बकरे पर बैठा है, ढोल-ताशे बज रहे हैं.. फोटो सेशन भी शुरू है और बारात निकलने वाली है.. ये अनोखा वीडियो टीकमगढ़ से सामने आया है.. यहां 12 साल के दूल्हे की शादी उसकी भाभी से कराई गई.. दरअसल अग्रवाल समाज में एक परंपरा है, जिसे कर्ण छेदन के नाम से जाना जाता है.. सालों से निभाई जा रही ये परंपरा अग्रवाल समाज के 16 संस्कारों में एक है… इसमें बकरे पर बारात निकाली जाती है, बाराती जमकर डांस करते हैं और ये बारात 7 जगहों से गुजरती है.. जिसमें घर-मंदिर का दरवाजा, कुल देवता का मंदिर ओर मोहल्ले के दरवाजे शामिल हैं… आपको बता दें कि अग्रवाल समाज 400 सालों से ये परंपरा निभा रहा है…
उत्तर प्रदेश: खतौनी में नाम चढ़वाने के नाम पर लेखपाल ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के शामली में पिता की मौत के बाद युवक को खतौनी में अपना नाम दर्ज कराना था। जिस...