/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/brah.jpg)
Box office Record break collection Brahmastra: जब से फिल्म ब्रह्मास्त्र पर्दे पर रिलीज हुई है तब से लोगों ने इसे भरपूर प्यार दिया है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म को रिलीज हुए अभी केवल दो दिन ही हुए है लेकिन फिल्म ने अब तक दुनिया भर में ₹160 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसे में अब साफ है कि ये फिल्म अपने पहले वीकेंड तक ₹250 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी। फिल्म ब्रह्मास्त्र के हिन्दी हिंदी वर्जन ने तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया ही, साथ ही इसके डब वर्जन ने भी कमाई के मामलें में नया रिकॉर्ड बनाया है।
तमिलनाडु ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड
बता दें कि इस फिल्म के डब वर्जन को तमिलनाडु में भरपूर प्यार मिला है। जारी आंकड़ों के मुताबिक ब्रह्मास्त्र तमिलनाडु में सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिल्म ने ये रिकॉर्ड शनिवार को हुई बंपर कलेक्शन से बनाया है। फिल्म ने शनिवार को तमिलनाडु में 1.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह ब्रह्मास्त्र ने एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को पीछे छोड़ दिया है।
https://twitter.com/BrahmastraFilm/status/1568855461797179392?s=20&t=mh_VzNbUEE2XPrKFy84eUQ
तमिल के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी कर रही कमाल
बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी एक साथ रिलीज किया गया था। फिल्म सभी भाषाओं में कमाल कर रही है। राजामौली द्वारा फिल्म को तेलुगु वर्जन में प्रोड्यूस करने के बाद से उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म तेलुगु वर्जन में भी कमाल करेगी। तेलुगु में कमाई की बात करें तो यह लगभग ₹0.02 करोड़ ग्रॉस है। बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग डे का वर्ल्डवाइड ग्रॉस ₹75 करोड़ की कमाई की थी जबकि दूसरे दिन ₹85 करोड़ की कमाई करने में सफल हुई।
फिल्म को लेकर मिले-जुले रिएक्शन
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र को लेकर लोगों की राय मिली-जुली सी है। फिल्म में इनके अलावा मौनी रॉय,अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और शाहरुख खान भी कैमियो रोल में है। फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को लेकर समीक्षकों और दर्शकों ने वीएफएक्स, बैकग्राउंड स्कोर और एक्शन की प्रशंसा की है लेकिन कहानी और डायलॉग को बेदम और बेकार बताया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें