Advertisment

Bournvita Controversy: तुरंत बॉर्नविटा के भ्रामक विज्ञापन हटाएं कंपनी, NCPCR ने जारी किए आदेश

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने विख्यात ब्रांड बॉर्नविटा में शुगर की मात्रा को लेकर खड़े हुए विवाद की पृष्ठभूमि में इस ब्रांड की निर्माता कंपनी ‘मोंडेलेज इंटरनेशनल’ से कहा है कि वह इससे जुड़े ‘भ्रामक’ विज्ञापन को हटाए।

author-image
Bansal News
Bournvita Controversy: तुरंत बॉर्नविटा के भ्रामक विज्ञापन हटाएं कंपनी, NCPCR ने जारी किए आदेश

नई दिल्ली।  राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने विख्यात ब्रांड बॉर्नविटा में शुगर की मात्रा को लेकर खड़े हुए विवाद की पृष्ठभूमि में इस ब्रांड की निर्माता कंपनी ‘मोंडेलेज इंटरनेशनल’ से कहा है कि वह इससे जुड़े ‘भ्रामक’ विज्ञापन को हटाए।

Advertisment

सामने आया था वीडियो

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में दावा किया गया कि है बॉर्नविटा में शुगर की मात्रा बहुत अधिक है जिससे बच्चों की सेहत पर बुरा असर हो सकता है। एनसीपीसीआर ने बॉर्नविटा का स्वामित्व रखने वाली कंपनी को भेजे नोटिस में कहा है कि वह सात दिनों के भीतर विस्तृत स्पष्टीकरण या रिपोर्ट दे।

पढ़ें ये खबर भी

Cadbury Bournvita Controversy : आखिर क्यों इन्फ्लुएंसर ने बॉर्नविटा को बताया खतरनाक! फिर माफी मांगते हुए वीडियो किया शेयर

आयोग ने जाने क्या कही बात 

आयोग का कहना है कि उसके पास शिकायत आई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि बॉर्नविटा खुद को बच्चों की सेहत के लिए फायदेमंद हेल्थ ड्रिंक के तौर पर प्रचारित करता है, लेकिन उसमें शुगर की अधिक मात्रा है और कुछ अन्य सामग्री भी हैं जिनसे बच्चों की सेहत पर असर हो सकता है। उसने ‘मोंडेलेज इंटरनेशनल’ की भारत इकाई के प्रमुख दीपक अय्यर को भेजे नोटिस में कहा है कि विज्ञापन भ्रामक है। एनसीपीसीआर ने विज्ञापनों को हटाने के लिए कहा है।

Advertisment
Bournvita Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें